-
नेहा कक्कड़ ने 6 जून को अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन को उन्होंने अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि सिंगर के बर्थेड पार्टी में उनके पेरेंट्स, भाई बहन और फ्रेंड्स शामिल हुए हैं। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
मगर सिंगर के बर्थडे पार्टी में उनके पति रोहनप्रीत सिंह कहीं नजर नहीं आए। इन फोटोज के सामने आने के बाद नेहा के फैंस ने नोटिस किया की उनके पति रोहनप्रीत सिंह पार्टी में मौजूद नहीं हैं। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
साथ ही लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि पार्टी से नदारद रहने के अलावा रोहनप्रीत ने नेहा को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश भी नहीं किया है। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
बर्थडे विश न करने और पार्टी में मौजूद न होने पर नेहा के फैंस ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि कहीं उनके और रोहनप्रीत के बीच अनबन तो नहीं हो गई है। लोगों का कहना है कि क्या वह इतने बिजी हैं कि उन्हें बर्थडे पोस्ट शेयर करने का भी वक्त नहीं मिला। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
बता दें, नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक गाने की शूटिंग के दौरान हुई थी। कुछ महीनों की दोस्ती के बाद ही कपल ने शादी कर ली। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
अभी नेहा और रोहनप्रीत की शादी को 3 साल भी नहीं हुए हैं। ऐसे में रोहन नेहा के बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे तो लोग कयास लगाने लगे हैं कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
हालांकि इस बात को लेकर अभी तक नेहा और रोहनप्रीत की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
बात करें नेहा के बर्थडे पार्टी की तो उन्होंने इसे बहुत धूम धाम से मनाया था। शेयर की गई इन तस्वीरों में नेहा ने सभी के साथ पहले चाय पार्टी की और फिर बर्थडे केक काटा। (Source: @nehakakkar/instagram)
-
उनकी इस पार्टी में उनके परिवार वालों के साथ-साथ डांसर धनश्री वर्मा अपने पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी नजर आए। (Source: @nehakakkar/instagram)