-
टेलीविजन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी फिलहाल स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें में शगुन अरोड़ा का किरदार निभा रही हैं। शगुन हमेशा से अपने नेगेटिव रोल को चर्चा में रहती हैं पर शायद ही आप जानते होंगे कि शगुन अपनी असली जिंदगी में एक शांत और बहुत ही खुशमिजाज किरदार हैं। अनीता एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई भाषाओं कि फिल्मों और सीरियल में काम किया है। एक कामयाब मॉडलिंग करियर के बाद उन्होंने पहले हिंदी सीरियल (2001) कभी सौतन-कभी सहेली में काम किया है। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2003 में आई फिल्म कुछ तो है से किया था। उन्होंने कई प्रोडक्ट्स के एड में भी काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने झलक दिखला जा सीजन-8 में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। अनीता के सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोवर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
-
अनीता ने पंजाबी, तेलगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी कि फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में 2002 में डेब्यू किया था। समुराई नाम कि फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोले निभाया था।
-
अनीता कि ये तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं। अनीता ने कृष्णा कॉटेज नाम की बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। अनीता ने रोहित रेड्डी से जो एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं उनसे 2013 में गोवा में शादी कि थी।
अनीता की पहली तेलगू फिल्म नुव्वु नेनू में उन्होंने वव्सुन्धरा का किरदार निभाया था। तमिल फिल्म समुराई में दिवा का किरदार निभाया था। हिंदी फिल्म कुछ तो है में उन्होंने नताशा का किरदार निभाया था। इसके बाद कृष्णा कॉटेज में शान्ति के किरदार ने नजर आई थी। -
अनीता हसनंदानी की इस फोटो में उन्होंने ये हैं मोहब्बतें की नई शुरूआत के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। अनीता ये हैं मोहब्बतें में नेगेटिव रोल निभा रही हैं, जिसमे वो इशिता के दोस्त मणि कि पत्नी हैं और उनकी जिंदगी में अलग-अलग परेशानी रोज खड़ी कर देती हैं।
-
अनीता ने सिर्फ टेलीविजन सीरियल और फिल्में ही नहीं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स एवेरयूथ, सनसिल्क और बोरोप्लस आदि विज्ञापन भी किए हैं। अनीता एक खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी कि सबसे खूबसूरत वैम्प भी हैं।
-
अनीता हाल ही में एक नए शो कॉमेडी दंगल से भी जुड़ने जा रही हैं, इस शो में वो भारती सिंह और अनु मालिक के साथ नजर आएंगी। अनीता को इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स कि तरफ से बेस्ट एक्टर्स इन नेगेटिव रोल का अवार्ड ये हैं मोहब्बतें में शगुन के किरदार के लिए मिला था।
