-
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने अपने लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं।
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी का एक किस्सा सुनाया, जब वह एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई अपने बॉयफ्रेंड के साथ आई थीं।
-
एक्ट्रेस ने कहा कि उनमें अकेले यह कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी, इसलिए वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई आई। मुंबई आने के बाद वो पृथ्वी कैफे में काम करने लगी थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैफे में भर्ता बनाती थी ताकि उन्हें मुफ्त में खाना मिल सके।
-
नीना ने कहा कि उस समय उनका बॉयफ्रेंड कैफे में काम करने के लिए उन्हें ताने दिया करता था। एक्ट्रे ने कहा, “वो कहता था कि शर्म कर, तू मुंबई नौकरानी बनने आई है क्या? ये सब करने आई है?”
-
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड उनसे सिगरेट पीने के लिए पैसे मांगता था और फिर भी उनसे कहता था कि उन्हें कैफे में खाना बनाने में शर्म आनी चाहिए। एक्ट्रेस ने बताया कि वह हर किसी से कहती थीं कि उन्हें लोगों से पैसे मांगने में शर्म आती है लेकिन काम करने में शर्म नहीं आती।
-
एक्ट्रेस ने बताया कि वो छोटे-मोटे काम करने से नहीं डरती थीं। यहां तक की उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में भी हर तरह का काम किया है। उन्होंने बताया कि वहां झाड़ू से लेकर पोंछा लगाने तक हर तरह के काम लोग खुद करते थे।
-
नीना गुप्ता ने यह भी बताया कि जिस घर में वह पली-बढ़ीं, वहां कभी कोई नौकर नहीं रखा गया। उनकी मां गांधीवादी थीं और बचपन से लेकर बड़े होने तक एक्ट्रेस ने हर काम खुद ही किया। इसलिए उन्हें किसी भी तरह का काम करने में शर्म महसूस नहीं होती है।
(Photos Source: @neena_gupta/instagram)
(यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की शादी का रिसेप्शन: रेड साड़ी में दिखा दुल्हन का देसी अंदाज, ये स्टार्स हुए शामिल)
