-
Nayanthara Wedding: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा आज शादी कर रही हैं। 37 की उम्र में उन्हें विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के रूप में अपना जीवनसाथी मिला। इससे पहले कई एक्टर्स के साथ नयनतारा का नाम जुड़ा लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई थी।
-
40 के करीब पहुंचकर नयनतारा तो शादी कर रही हैं लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फेमस एक्ट्रेसेस हैं जो 40 की उम्र के बाद भी अनमैरिड हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
कन्नड़ एक्ट्रेस लक्ष्मी गोपालास्वामी 52 साल की हैं। उन्होंने अपने लिए फिलहाल सिंगल रहना ही चुना है। (यह भी पढ़ें- नयनतारा से अक्षरा हासन तक, जब लीक हो गए इन साउथ एक्ट्रेसेस के MMS और प्राइवेट फोटोज)
-
साउथ की चर्चित एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी भी 50 के पार जा चुकी हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है।
-
कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वालीं मलयालम एक्ट्रेस सितारा ने 49 साल की उम्र में भी खुद को अविवाहित रखा है।
-
साउथ की चर्चित एक्ट्रेस नगमा भी 48 की उम्र तक पहुंचकर अविवाहित हैं।
-
बाहुबली जैसी कई ब्ल़ॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकीं साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने 42 की उम्र तक खुद को अविवाहित रखा है।
-
कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी 40 के करीब हैं और अभी तक खुद को शादी से दूर रखा है।
-
करीब 40 की हो चुकीं साउथ एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन दिव्या स्पंदना, जिन्हें लोग राम्या के नाम से जानते हैं, ने शादी नहीं की है। (यह भी पढ़ें- नयनतारा से अक्षरा हासन तक, जब लीक हो गए इन साउथ एक्ट्रेसेस के MMS और प्राइवेट फोटोज)
-
All Photos: Social Media