-
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है और छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा, साउथ हो या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इससे कोई अछूता नहीं है। कास्टिंग काउच को लेकर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस खुलासा कर चुकी हैं। वहीं साउथ एक्ट्रेस भी अपने कास्टिंग काउच के अनुभवों के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं।
-
Aishwarya Rajesh
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश कास्टिंग काउच पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि निर्माता निर्देशक कास्टिंग काउच के ऑफर को एडटेस्टमेंट, कॉन्ट्रैक्ट, एग्रीमेंट जैसे शब्दों से छुपाते हैं। फिल्म में काम करने पर लोग कहते थे कि बस आधे घंटे के लिए जाओ और आ जाओ। (Source: Aishwarya Rajesh/Facebook) -
Parvathy Thiruvothu
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की स्टार पार्वती भी कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें बताया गया कि काम के बीच में ब्रेक दिया जाएगा। इस पर एक्ट्रेस ने सवाल किया, “क्या ब्रेक यार? मैंने अपना काम पहले ही कर दिया है और मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ और करने की जरूरत है।” (Source: Parvathy Thiruvothu/Facebook) -
Varalaxmi Sarathkumar
वरलक्ष्मी सार्थकुमार ने कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी होने के बाद भी उन्हें निर्माता, निर्देशकों और हीरो की मांगों को पूरा करने के लिए कहा जाता था। उन्होंने यह भी बताया, “मैंने कभी भी अपना इस्तेमाल नहीं होने दिया। मैंनें अपनी प्रतिभा के दम पर अपने लिए रास्ता बनाया है।” (Source: Varalaxmi Sarathkumar/Facebook) -
Anushka Shetty
बाहुबली स्टार अनुष्का शेट्टी भी खुलासा कर चुकी हैं कि तेलुगु इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है। मगर अपने सख्त व्यवहार के चलते उन्होंने कभी इसका सामना नहीं किया। (Source: Anushka Shetty/Facebook) -
Sri Reddy
श्री रेड्डी कई बार कास्टिंग काउच के बारे में बोल चुकी हैं। उन्होंने ऐसे कई नामों का भी खुलासा किया है जो इसमें शामिल हैं। यहां तक कि वो हैदराबाद की सड़कों पर उतरकर कास्टिंग काउच के खिलाफ विरोध भी जता चुकी हैं। (Source: Sri Reddy/Facebook) -
Sruthi Hariharan
कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन ने एक ऐसी घटना के बारे में बात की थी जिसमें उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता ने उनसे यौन संबंध बनाने की मांग की थी। एक्ट्रेस ने उस निर्माता को जवाब देते हुए कहा था, “मैं अपने साथ चप्पल हाथ में लेकर चलती हूं।” (Source: Sruthi Hariharan/Facebook) -
Nayanthara
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने कास्टिंग काउच को लेकर किए अपने खुलासे से सबको हैरान कर दिया था। नयनतारा ने खुलासा किया कि एक फिल्म में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका देने के बदले फेवर की पेशकश की गई थी। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने अपने टैलेंट के सहारे आगे बढ़ने का फैसला किया था। (Source: Nayanthara/Facebook)
