-
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ से दुनियाभर में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं। 39 साल की एक्ट्रेस साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में आकर भी लोगों का दिल जीत रही हैं।
-
नयनतारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में मलयालम फिल्म ‘मनासीनाकाड़े’ से की थी। इसके बाद वह कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में नजर आईं।
-
इसी साल 7 सितंबर को रिलीज हुई उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘जवान’ में दर्शकों ने उनके किरदार को बहुत पसंद किया। इस फिल्म में वह शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
-
20 साल के करियर में एक्ट्रेस ने न सिर्फ करोड़ों की फैन फॉलोइंग हासिल की, बल्कि उन्होंने बेशुमार दौलत भी बटोरी। एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो वह 200 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
-
नयनतारा भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। वह अपनी एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करती हैं।
-
फिल्म ‘जवान’ में अपने किरदार के लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपये फीस ली थी। फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं।
-
नयनतारा को लग्जरी कारों का शौक है। उनके कार कलेक्शन में BMW 7 सीरीज लग्जरी सेडान, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, BMW 5 सीरीज जैसी कई कारें मौजूद हैं।
-
इसके अलावा नयनतारा की बेंगलुरु, चेन्नई, केरल और हैदराबाद में कई घर हैं। हालांकि एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ चेन्नई में रहती हैं।
(Photos Source: Nayantara/Facebook)
(यह भी पढ़ें: जब भाई ने 10-10 रुपये में ऑटोग्राफ बेचने की की थी प्लानिंग, अनुष्का शर्मा ने खुद खोला राज)
