-
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने एक सफल सोशल एंटरप्रेन्योर बनकर अपनी पहचान बनाई है। (Source: @navyananda/instagram)
-
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में नव्या ने बताया है कि उन्होंने किससे प्रेरणा ली है। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल अपनी नानी की तरह बनना चाहती हैं। (Source: @navyananda/instagram)
-
नव्या ने तारीफ करते हुए कहा उन्हें अपनी नानी जया का कॉन्फिडेंस बहुत पसंद है और उनकी यह खूबी वह भी अपने अंदर लाना चाहती हैं। (Source: @navyananda/instagram)
-
नव्या का कहना है कि उनकी नानी काफी खुले विचारों वाली हैं। वह मानती हैं कि एक औरत की जगह सिर्फ घर पर ही नहीं है। (Source: @navyananda/instagram)
-
नव्या ने बताया कि उन्हें उनकी नानी ने हमेशा ही मोटिवेट किया और कहा कि किस तरह हर फील्ड में महिलाओं को होना चाहिए। (Source: @navyananda/instagram)
-
नव्या ने कहा कि जब मैं छोटी थी तो मैंने अपनी नानी को घर और काम दोनों संभालते देखा है। अगर मेरे अंदर उनकी एक भी क्वालिटी आ जाए तो मेरी लाइफ सेट हो जाएगी। (Source: @navyananda/instagram)
-
नव्या ने कहा कि मुझे नानी के साथ-साथ अपनी मां और दादी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। (Source: @navyananda/instagram)
-
बात करें नव्या के वर्कफ्रंट की तो वह आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं। ये एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो महिलाओं के सेहत से जुड़े मुद्दों पर काम करता है। इसके अलावा वह एक पॉडकास्ट सो भी चलाती हैं, जिसका नाम ‘वॉट द हेल नव्या’ है। (Source: @navyananda/instagram)
(यह भी पढ़ें: बाहरी लोगों की वजह से टेंशन हो गई थी पैदा, पति से तलाक लेने वाली थीं कपिल शर्मा कि ‘बुआ’ उपासना सिंह)