-
Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने फिल्मी और टीवी करियर में अर्चना ने एक से बढ़कर एक सुपरस्टार एक्टर्स संग स्क्रीन शेयर किया है। इन दिनों वह कॉमेडी शो इंडियन लाफ्टर चैंपियन में बतौर को-जज बिजी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्चना ने बताया कि कैसे सास की मौत की खबर मिलने के बाद भी उन्हें कैमरे के सामने हंसने को मजबूर किया गया था।
-
टाइम्स ग्रुप के साथ एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह का दर्द छलका है। उन्होंने ऐसे दो वाकये सुनाए जब ना चाहते हुए भी उन्हें कैमरे के सामने हंसना पड़ा था।
-
अर्चना ने बताया कि सोनी टीवी के कॉमेडी सर्कस में बतौर जज करने के दौरान जब वह एक दिन शूट के लिए सेट पर जा रही थीं तभी उन्हें खबर मिली कि उनकी सास का निधन हो गया है।
-
बकौल अर्चना वह अपनी सास के काफी करीब थीं। उनकी मौत की खबर ने अर्चना को बहुत बड़ा झटका दिया। उन्होंने शो के प्रोड्यूसर से कहा कि ऐसी-ऐसी बात है, वह शूट नहीं कर पाएंगी।
-
अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उन्हें प्रोड्यूसर की बात माननी पड़ी। मजबूर होकर उन्हें कैमरे के सामने ठहाके लगाकर हंसना पड़ा जबकि अंदर से उनका दिल रो रहा था।
-
अर्चना की इस फरियाद को किनारे करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने उनसे कहा कि आप बस कैमरे के सामने अपने हंसने वाले रिएक्शन और कुछ कमेंट्स रिकॉर्ड करवा दीजिए और फिर चले जाइएगा।