-
नताशा पूनावाला बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ फैशन आइकॉन भी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। (Source: @natasha.poonawalla/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह हॉलीवुड फिल्म ‘किलर ऑफ द फ्लावर मून’ की टीम के साथ नजर आईं। (Source: @natasha.poonawalla/instagram)
-
दरअसल, कान्स फिल्म फेस्टिवल में मार्टिन स्कॉर्सेस की ‘किलर ऑफ द फ्लावर मून’ का प्रीमियर किया गया था। (Source: @natasha.poonawalla/instagram)
-
इस प्रीमियर में नताशा पूनावाला ने भी शिरकत की। अब उन्होंने रॉबर्ट डी नीरो और लियोनार्डो डिकैप्रियो स्टारर फिल्म देखने का अपना अनुभव शेयर किया है। (Source: @natasha.poonawalla/instagram)
-
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “लियो और मार्टिन स्कॉर्सेज का मास्टरपीस – ‘किलर ऑफ़ द फ्लावर मून’ और लियोनार्डो डि कैप्रियो और उनके सह-कलाकारों सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस एपिक मोमेंट में मुझे शामिल करने के लिए और जीनियस मार्टिन स्कॉर्सेज के साथ मेरी बातचीत के लिए धन्यवाद।” (Source: @natasha.poonawalla/instagram)
-
बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘किलर ऑफ द फ्लावर मून’ को इसके प्रीमियर के बाद 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। यह फिल्म इस साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। (Source: @natasha.poonawalla/instagram)
-
बात करें नताशा की तो उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर व्हाइट कलर के गाउन में वॉक किया। इस ड्रेस के साथ नताशा ने गोल्ड ज्वैलरी कैरी किया था। (Source: @natasha.poonawalla/instagram)
(यह भी पढ़ें: अपनी मां जूही चावला की तरह खूबसूरत दिखती हैं जाह्नवी मेहता, स्पोर्ट्स में रखती हैं इंटरेस्ट)
