-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज ‘टटलूबाज’ में नजर आएंगी। अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर नरगिस काफी एक्साइडेट हैं। इन सबके बीच हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने काम को लेकर खुलकर बात की है। (Source: @nargisfakhri/instagram)
-
एक्ट्रेस में जब इंटरव्यू में पूछा गया कि जैसा की वो ओटीटी की तरफ अपना रुख कर चुकी हैं, ऐसे में क्या वो वेब सीरीज या फिल्म के लिए कभी बोल्ड सीन या इंटीमेट सीन देंगी। (Source: @nargisfakhri/instagram)
-
इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही अपने लिए कुछ सीमाएं तय कर ली हैं। वो कभी भी न्यूड सीन नहीं देने वाली, मगर वो चैलेंजिंग रोल करने के लिए हमेशा तैयार हैं। (Source: @nargisfakhri/instagram)
-
नरगिस ने कहा, “मैं किसी प्रोजेक्ट के लिए न्यूड नहीं हो सकती, मुझे न्यूडिटी से दिक्कत है।” नरगिस ने यह भी कहा कि वो ऐसे रोल जरूर करना चाहेंगी जो सेक्सुअल ओरिएंटेशन या होमोसेक्सुअल हो। (Source: @nargisfakhri/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, मुझ इससे कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि होमोसेक्सुअल का रोल निभाना या ऐसी महिला का किरदार निभाना जिसने दूसरी महिला से शादी की हो, ये सब मुझे परेशान नहीं करता।” (Source: @nargisfakhri/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मेरे लिए कोई भी किरदार निभाना मेरे काम का हिस्सा है। आप एक्टिंग कर रहे हैं, और मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक है।” (Source: @nargisfakhri/instagram)
-
एक्ट्रेस का मानना है कि कुछ ओटीटी कंटेंट को आप परिवार के साथ कम्फर्टेबल होकर नहीं देख सकते। इसके साथ ही नरगिस ने कहा, “ओटीटी प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि यहां अलग-अलग ऑप्शन है। सभी अपने हिसाब से जो मन चाहा देख सकते हैं और जो पसंद नहीं उसे इग्नोर कर सकते हैं।” (Source: @nargisfakhri/instagram)
-
बात करें नरगिस फाखरी के वर्कफ्रंट की तो वह ‘टटलुबाज’ में दिव्या अग्रवाल और धीरज कपूर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म ‘हरी हारा वीरा मल्लू’ में पवन कल्याण और बॉबी देओल के साथ दिखाई देंगी। (Source: @nargisfakhri/instagram)
(यह भी पढ़ें: 20 सालों से कैटरीना कैफ का ख्याल रख रहे अशोक, एक्ट्रेस ने यूं किया शुक्रिया)
