-
बॉलीवुड की 'रॉकस्टार गर्ल' नरगिस फाकरी ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ले रहीं हैं मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हाल ही में नरगिस ने गुप्त रूप से 12 दिनों के मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नरगिस के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘नरगिस ने फुकेत (थाईलैंड) में हाल ही में एक मौए थाई बूट शिविर में 12 दिनों तक प्रशिक्षण लिया।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्र ने बताया, ‘‘नरगिस अपने 12 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान सबसे कट गई थीं, ताकि प्रशिक्षण में पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्र ने यह भी बताया कि नरगिस की यह तैयारी उनकी आने वाली फिल्म की भूमिका के लिए है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। नरगिस इससे पहले अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के एक आइटम नम्बर में नजर आई थीं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कहा जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘स्पाइ’ में नरगिस के मार-धाड़ वाले दृश्य भी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)