-
अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने सोमवार को अभिनेता-फिल्म निर्माता उदय चोपड़ा को उनके जन्मदिन पर 'खास' बताया।
-
अच्छे वक्त में दोनों की साथ में छुट्टियां मनाते तस्वीर भी सामने आई थी।
-
फिर खबर दोनों की ब्रेक-अप की भी सुनने को मिली। आज नरगिस का यूं उदय चोपड़ा को खास बताना इस बात को जाहिर करता है कि इन दोनों में 'कुछ तो बाकी है।
-
नरगिस ने ट्विटर पर लिखा, ''जन्मदिन की बधाई हो उदय चोपड़ा। आशा करती हूं कि आज का दिन उतना ही खास है, जितना कि आप। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नरगिस ने लिखा: भगवान करे कि आपके जन्मदिन की सभी मनोकामनाएं पूरी हों।'' उदय ने भी अक्टूबर में नरगिस को जन्मदिन की बधाई दी थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
