-
नारायणी शास्त्री टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है। (Source: @narayanishastri/instagram)
-
वह पिछले 23 सालों से टीवी पर एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो फिल्में करने में इंटरस्टेड नहीं है। वह टीवी पर अपने काम से बहुत खुश हैं। (Source: @narayanishastri/instagram)
-
इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह टीवी के अलावा बॉलीवुड और ओटीटी प्रोजेक्ट्स क्यों नहीं करतीं? (Source: @narayanishastri/instagram)
-
इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “मैं कभी भी फिल्मों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखती थी क्योंकि एडिटिंग टेबल पर आप नहीं जानते कि आपका रोल रहेगा या नहीं।” (Source: @narayanishastri/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अगर आपके पास एक या दो लाइन बची हैं तो आप यकीनन बेवकूफ की तरह दिखेंगे! इसलिए, मैं फिल्मों से परहेज कर रही हूं।” (Source: @narayanishastri/instagram)
-
नारायणी ने इसके आगे कहा, “मगर टीवी पर मुझे हमेशा पता था कि मेरा रोल क्या है और मैं क्या कर रही हूं, जो एक बहुत ही सेफ जोन है। मैं किसी फिल्म में बेवकूफी भरा रोल करने के बजाय अपनी इंडस्ट्री की क्वीन बनना पसंद करूंगी।” (Source: @narayanishastri/instagram)
-
बता दें, नारायणी शास्त्री ने साल 2000 में टीवी सीरियल ‘कहानी सात फेरों की’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई सीरियल्स में नजर आईं। टीवी सीरियल के अलावा वो रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। (Source: @narayanishastri/instagram)
-
वह, इन दिनों नारायणी ‘लाल बनारसी’ सीरियल में नजर आ रही हैं। इस शो में वो ‘शकुंतला अग्रवाल’ का किरदार निभा रही हैं। (Source: @narayanishastri/instagram)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ ‘पसूरी’ ही नहीं, बॉलीवुड ने इन पाकिस्तानी गानों के भी बनाए रीमेक)