-
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनकी एक्टिंग ने लोगों को उत्साहित कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (Source: Nana Patekar/Facebook)
-
नाना उन एक्टर्स में से एक हैं जो खुलकर अपनी बात रखना जानते हैं। वह जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी होती है। (Source: Nana Patekar/Facebook)
-
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने सादा जीवन, एग्जिस्टेंस और मृत्यु के बारे में बात की। एक्टर से जब पूछा गया कि आप हमेशा से वैसे ही रहे जैसे थे, मगर आपने कितने लोगों को देखा होगा इंडस्ट्री में बदलते हुए, उन्हें ग्लैमर छू जाता है और वो बदल जाते हैं। मगर आप किस मिट्टी से बने है जो वो बनावट आपके अंदर नहीं आई। (Source: Nana Patekar/Facebook)
-
इस सवाल के जवाब में नाना पाटेकर ने कहा, “मुझे मालुम है कि कल मरने वाला हूं मैं, मुझे मृत्यु पर विश्वास है। इसी वजह से मुझे इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है। जो लोग सोचते हैं कि हम मरने वाले है ही नहीं कभी वो बटोरते रहते हैं। वो बस इकट्ठा करते रहते हैं।” (Source: Nana Patekar/Facebook)
-
एक्टर ने आगे कहा, “हमको मालूम है कि हमको जाना है और 12 मन लकड़ी लगने वाली है। यही मेरी फाइनल प्रॉपर्टी है। उसी के साथ मैं चला जाऊंगा।” एक्टर ने बताया कि उनकी फिल्म में भी एक सेगमेंट है जिसमें एक बाप अपने बच्चे को कहता है कि बेटा मैंने अपनी लकड़ी जमा करके रखी है। (Source: Nana Patekar/Facebook)
-
एक्टर ने आगे कहा, “जो वाकइ मैंने रखी है और वो सूखी है। मैंने कह रखा है कि उसी में जलाना, गिली लकड़ी मत इस्तेमाल करना, नहीं तो धूंआ आएगा दोस्त और अगल-बगल के लोगों के आंखों में जाएगा। फिर पानी आएगा आंख से और मरते वक्त मुझे गलत फहमी होगी की मेरे लिए रो रहे हैं। इसलिए कम से कम मरते वक्त तक गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।” (Source: Nana Patekar/Facebook)
-
एक्टर ने कहा, “इसी तरह से मैं जीता हूं। मुझे लगता है यही सच्चाई है। आप मर जाओगे, आपको कोई याद नहीं करेगा। 2-4 दिन के बाद सब भूल जाएंगे। हमने तो यह भी बोल दिया है कि मेरी तस्वीर भी तुम मत लगाओ। पूरी तरह भूल जाओ।” (Source: Nana Patekar/Facebook)
-
अपने परिवार के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “आज भी मुझे लगता है कि मेरी मां अभी जिंदा है। मृत्यु का मतलब है कि यहां से निकलने के बाद मैं उनसे मिलने जाऊंगा। हम 7 भाई बहन थे। वो 6 गुजर गए और मैं अकेला रह गया। इसलिए मुझे लगता है कि मां, बाप, भाई, बहन कोई नहीं रहा तो मैं इस दुनिया का नहीं रहा। मेरे तो सभी वहीं हैं तो मैं हमेशा वहीं सोचता हूं।” (Source: Nana Patekar/Facebook)
(यह भी पढ़ें: एक साथ काम करने के लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लेते हैं ज्यादा पैसे, जानिए क्यों)
