-
पूर्व मिस इंडिया और फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर पिछले 18 सालों से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में आज बी कोई कमी नहीं आई है। (Source: @namratashirodkar/instagram)
-
नम्रता ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सलमान खान स्टारर फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से की थी। इसके बाद वह अनिल कपूर की ‘पुकार’ और संजय दत्त की ‘वास्तव’ के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आईं। इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से नम्रता लोगों का दिल चुराने में कामयाब रहीं थीं। (Source: @namratashirodkar/instagram)
-
मगर 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नम्रता शिरोडकर ने साल 2005 में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ शादी करने के बाद फिल्मों की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। (Source: @namratashirodkar/instagram)
-
नम्रता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्मों से दूरी बनाने का कोई पछतावा नहीं है। जब वह महेश बाबू से मिली थीं तो उन्होंने तय कर लिया था कि वह फिल्में छोड़ कर अपने परिवार के साथ समय बिताएंगी। (Source: @namratashirodkar/instagram)
-
नम्रता शिरोडकर आज दो बच्चों की मां हैं। वह अपना ज्यादातर समय अपने बच्चों के साथ ही बिताती हैं। वह परिवार के साथ-साथ हैदराबाद में अपने पति महेश बाबू का काम भी संभालती हैं। (Source: @namratashirodkar/instagram)
-
आपको बता दें एक मां होने के साथ-साथ वह एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। साल 2022 में रिलीज बुई फिल्म ‘मेजर’ को नम्रता शिरोडकर ने ही प्रोड्यूस किया था। (Source: @namratashirodkar/instagram)
-
नम्रता की नेटवर्थ की बात करें तो वह 6 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। (Source: @namratashirodkar/instagram)
-
फिल्मों से दूर होने के बाद भी नम्रता अपने फैंस के साथ अकसर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि वह अपने पति और बच्चों के साथ स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ जी रही हैं। (Source: @namratashirodkar/instagram)
(यह भी पढ़ें: Asur 2 में असुर के किरदार से छा गया 19 साल का यह एक्टर, हर कोई कर रहा तारीफ)
