-
साल 1982 में रिलीज हुई राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म नदिया के पार की गुंजा तो आपको याद होगी है। फिल्म में गुंजा का किरदार निभाने वाली साधना सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। अपनी पहली फिल्म से ही बेहद पॉपुलर हुई साधना सिंह कुछ साल बाद अचानक बड़े पर्दे से गायब हो गईं। हालांकि इस दौरान वो कुछ टीवी सीरियल्स में भी नजर आती रहीं थी। लेकिन अब साधना Zindagi tumse After A Hiatus से बड़े पर्दे पर लौट रही हैं।
-
नदिया के पार के बाद साधना सिंह दर्शकों के बीच बेहद पसंद की गईं थी। ऐसा कहा जाता है कि लोग साधना सिंह के अभिनय से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी बेटियों के नाम गुंजा रखने शुरू कर दिए थे।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साधना सिंह को नदिया के पार में गुंजा का रोल बिना किसी ऑडिशन के मिला था। एक बार साधना किसी फिल्म की शूटिंग देखने गईं थीं। तभी उन पर राज श्री प्रोडेक्शन के मालिक ताराचंद बड़जात्या के पोते सूरज बड़जात्या की पड़ी उन्होंने उन्हें अपनी अगली फिल्म नदिया के पार के लिए साइन कर लिया। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्ट गोविंद मूनिस (दुबे) ने किया था। फिल्म में साधना के अपोजिट सचिन पिलगांवकर नजर आए थे।
साधना ने नदिया के पार के बाद 1980 के दशक में कुछ और फिल्में जैसे तुलसी, पापी संसार, पिया मिलन, ससुराल भी की लेकिन साल 1991 में उन्होंने ये कहते हुए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया कि जिस तरह के रोल चाहिए उस तरह की फिल्में नहीं बन रहीं है। इसके बाद करीब दो दशक बाद पिछले साल अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्केबाद में साधना एक छोटे से रोल में नजर आईं थी। इसके अलावा एक और फिल्म जुगनी में भी साधना सिंह ने रोल किया है। साधना सिंह ने टीवी पर भी काम किया है। सोनी चैनल का बेहद सफल शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में साधना जस्सी की मां का किरदार में नजर आ चुकी हैं। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। साधना ने निर्माता राजकुमार शहाबादी से शादी की थी। उनकी एक बेटी शीना है। शीना साल 2009 में आई फिल्म 'तेरे संग' में बतौर हीरोइन नजर आ चुकी हैं। बाद में शीना ने वैभव गोरे नाम के व्यक्ति से शादी की हालांकि दोनों का बाद में तलाक हो गया। शीना ने अपने पति वैभव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शीना की कई आपत्तिजनक फोटोज को सोशल साइट्स पर डाल दिए हैं। ये मामला बाद में कोर्ट तक पहुंचा था। -
साधना सिंह जल्द कुछ और फिल्मों में भी अभिनय करने के ऊपर विचार कर रही हैं।
