-
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'नागिन-3' में टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने रोल के कारण चर्चा में रहती हैं। शो में एक्ट्रेस नागिन का रोल अदा कर रही हैं। बेला के कैरेक्टर के कारण ज्योति की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई है। इसी बीच सुरभि अपने एक फोटोशूट के कारण भी चर्चा में हैं। तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। छोटे परदे पर संस्कारी बहू के रोल में नजर आने वाली सुरभि ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। 4 घंटे पहले शेयर की गई तस्वीरों को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में हैं। ब्लू कलर की सिंपल ड्रेस में नजर आ रही हैं नागिन एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। सुरभि ज्योति जी टीवी के शो 'कुबूल है' में भी लीड भूमिका अदा कर दर्शकों का दिल चुकी हैं। (फोटो सोर्स- सुरभि इंस्टाग्राम)
सुरभि ज्योति का सिंपल लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। (फोटो सोर्स- सुरभि इंस्टाग्राम) ओपन हेयर और पिंक लिपस्टिक में सुरभि पोज देते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- सुरभि इंस्टाग्राम) सुरभि ज्योति की एक और अदा।(फोटो सोर्स- सुरभि इंस्टाग्राम) येलो ड्रेस और सिंपल लुक में सुरभि काफी अलग अवतार में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- सुरभि इंस्टाग्राम) एक्ट्रेस सुरभि। फोटो सोर्स- सुरभि इंस्टाग्राम)
