-

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इन दिनों एकता कपूर के शो 'नागिन 3' में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। नागिन में सुरभि बेला का रोल अदा कर रही हैं। जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। अपनी शानदार एक्टिंग के कारण ही सुरभि ज्योति की फैन फालोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। फैन्स से कनेक्ट रहने के लि सुरभि अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सुरभि के 20 लाख 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। यही कारण है कि सुरभि की पोस्ट को कुछ ही समय में हजारों लाइक्स मिल जाते हैं। अब सुरभि ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में सुरभि हवा में झूमते हुए नजर आ रही हैं। येलो कलर के सूट में नागिन एक्ट्रेस सुरभि काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी खूबसूरती की तारीफ फैन्स कमेंट बॉक्स में कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- @Surbhi jyoti instagram)
-
'नागिन 3' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति पोज देते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @Surbhi jyoti instagram)
-
येलो कलर के सूट में सुरभि ज्योति एकदम अलग लुक में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @Surbhi jyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति की एक और अदा। (फोटो सोर्स- @Surbhi jyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति हवा में झूमते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @Surbhi jyoti instagram)
-
दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं सुरभि ज्योति। (फोटो सोर्स- @Surbhi jyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति का यह लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। (फोटो सोर्स- @Surbhi jyoti instagram)