-
एकता कपूर का नागिन 3 सीजन इस वक्त दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखा है। यह सीरियल इस साल का मोस्ट अवेटेड सीरियल रहा है। इसके चलते अब सीरियल दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस सीरियस में अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना मेन लीड में हैं। इस शो में पवित्रा भी नजर आ रही हैं। पवित्रा शो में देसी अवतार में नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का बदला हुआ रूप देखने को मिला। पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने बिकिनी पहनी हुई है। अचानक देसी अवतार से बिकिनी अवतार में आने से एक्ट्रेस के फैन्स ने उन्हें इस रूप में खूब पसंद किया है। देखें एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तस्वीरें (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम):-
-
एक्ट्रेस ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है।
-
एक्ट्रेस पवित्रा साल 2011 में स्टार प्लस के सीरियल 'लव यू जिंदगी' में नजर आई थीं।
-
इसी साल एक्ट्रेस सीरियल 'संवारे सबके सपने प्रीतो' में दिखाई दीं।
-
इसके अलावा पवित्रा ने 'होंगे जुदा न हम' में भी काम किया।
एक्ट्रेस ने डर सबको लगता है, ये है मोहब्बतें, कवच शो में भी काम किया है। -
इन दिनों पवित्रा नागिन 3 में नजर आ रही हैं
-
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा
