-
मॉडलिंग की दुनिया में कामयाब होना कितना मुश्किल काम है यह एक स्ट्रगलिंग मॉडल से बेहतर कोई नहीं समझता। जब बात किसी मुस्लिम लड़की के लिए ऐसा करने की हो तो यह और भी मुश्किल हो जाता है। बुरकों और हिजाबों की सीमाओं से आगे निकल कर इस क्षेत्र में करियर बनाना इतना भी आसान नहीं है जितना लगता है। खास तौर से तब जब हर कदम पर आपसे कई गुना बेहतर लोग इस रेस में आपके साथ दौड़ने को तैयार खड़े हों। ऐसी ही एक मॉडल हैं अंदलीब जैदी, जिन्होंने तमाम अड़चनों और विरोधों के बावजूद अपनी लगन और मेहनत से मंजिल को पाया। अंदलीब कहती हैं कि 2015 के आखिर में किसी ने मुझसे कहा था कि मुझे प्रोफेश्नली मॉडलिंग करनी चाहिए। तब मैं NIFT हैदराबाद में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। तब तक मैंने अपने सीनियर्स के कहने पर कुछ कॉलेज प्रोजेक्ट्स में ही मॉडल किया था। इसके बाद मैंने फेमिना मिस इंडिया 2016 के लिए एप्लाई किया।
-
अंदलीब ने कहा- मुझे तक तक कोई अंदाजा नहीं था कि ब्यूटी पेंजेंट किस तरह आयोजित किए जाते हैं और मुझे कैसे रैंप वॉक करना है। बावजूद इसके मुझे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया और मैं तब बहुत ज्यादा खुश थी।
-
उन्होंने बताया कि मेरी मां तब बहुत डरी हुई थीं लेकिन मेरे पिता ने उनसे कहा कि मुझे एक बार कोशिश कर लेने दें। मैंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दिसंबर में साउथ जोन की फाइनलिस्ट बनी।
-
जैदी ने बताया कि तब तक तो सब कुछ ठीक रहा और फिर बिकिनी फोटोशूट कराया गया और सारी दिक्कतें शुरू हो गईं। वह एक ऐसा दौर था जब मेरी कजिन जो कि मेरी बहुत अच्छा दोस्त भी थी, उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया।
-
हालांकि हाल ही में जब कुछ महीने पहले मैं उससे मिली तो उसे इसका अहसास हुआ कि मैं उन दिनों क्या करने की कोशिश कर रही थी। उसने मेरी सारी तस्वीरें देखीं और मुझे शुभकामनाएं दीं।
-
जैदी ने कहा- मेरे रिश्तेदारों की प्रतिक्रिया ने मुझे बुरी तरह हिला दिया था। क्योंकि ये सभी पढ़े लिखे सम्मानित लोग थे। इनमें से कुछ के पास तो पी.एचडी की डिग्री तक थी। मुझे तब यह लगता था कि इन्हें क्या दिक्कत हो रही है जब मेरे परिवार के लोगों को इसमें कोई परेशानी नहीं नजर आ रही।
-
जैदी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे कपड़ों को देखकर यह तय करने वाले ये लोग कौन थे जो तय कर रहे थे कि मुझे जन्नत मिलेगी या दोज़ख।
-
जैदी ने बताया कि एक बार मेरे रिश्तेदार FBB Femina Miss India 2016 की मेरी तस्वीरों के प्रिंट आउट लेकर मेरे माता-पिता के पास पहुंच गए थे और उनसे कहा- देखिए आपकी बेटी क्या कर रही है। इसने मेरी मां को बुरी तरह परेशान कर दिया था।
-
उन्होंने कहा- दिसंबर की उस रात मेरे पिता ने मुझे फोन करके यह बताया और मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई।
-
(All Photo's Credit: Andleeb Zaidi Instagram Account)