-
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का चालान काटा है। कुणाल को जुर्माने के रूप में 500 रुपए देने पड़े हैं। उन पर यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के लिए की गई है। दरअसल, अनिल कश्यप नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को एक तस्वीर टैग की थी। इस तस्वीर में कुणाल मुंबई की सड़कों पर बिना हेल्मेट के बाइक चलाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने ई-चालान की कॉपी जारी की और उसे ट्विटर पर शेयर किया। इस पर कुणाल ने ट्विटर के जरिए अपनी गलती के लिए माफी मांगी और इस बात का आश्वासन दिया कि वह सड़क पर गलत उदाहरण पेश नहीं करेंगे। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पर भी ऐसी ही कार्रवाई की थी। आइए, विस्तार से जानते हैं इन दोनों घटनाक्रमों के बारे में। (Source: Twitter)
-
कुणाल खेमू को मुंबई की सड़कों पर बिना हेल्मेट के बाइक चलाते देखा गया था। (Source: Twitter)
-
अनिल कश्यप नाम के सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर के जरिए मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत की थी। (Source: Twitter)
-
इस पर मुंबई पुलिस ने कुणाल के खिलाफ एक्शन लिया। (Source: Instagram)
-
कुणाल ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे बाइक्स से बहुत प्यार है और मैं रोजाना इसे चलाता हूं। (Source: Instagram)
-
उन्होंने बताया कि वे बाइक चलाते वक्त हेल्मेट लगाना नहीं भूलते हैं। (Source: Instagram)
-
उन्होंने लिखा कि चाहे लॉन्ग राइड हो या कुछ दूर ही जाना हो, हेल्मेट हमेशा पहनना चाहिए। (Source: Instagram)
-
कुणाल ने इस गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि मैं कोई गलत उदाहरण सामने नहीं रखना चाहता। (Source: Instagram)
-
मुंबई पुलिस ने एक्टर वरुण धवन को सड़क पर खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के लिए फटकार लगाई थी। (Source: Social Media)