-
मुकेश ऋषि की गिनती बॉलीवुड के खतरनाक विलेन्स में होती रही है। मुकेश ने अपनी नकारात्मक भूमिकाओं से ऑडियंस को काफी हद तक प्रभावित किया। लेकिन पिछले कुछ समय से वे बॉलीवुड से दूर हैं। हाल के दिनों में उन्हें पंजाबी, तेलुगु, कन्नड़ और भोजपुरी फिल्मों में काम करते देखा गया है। ऐसे में, लगता है कि बॉलीवुड ने मुकेश को इन दिनों भुला दिया है। मुकेश ने साल 2012 में फिल्म 'खिलाड़ी 786' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आशीष आर. मोहन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुकेश ने अक्षय कुमार, असिन और हिमेश रेशमिया के साथ काम किया था। मुकेश को पर्दे पर नकारात्मक भूमिका निभाने में उनकी लंबी-चौड़ी कद-काठी भी काफी मदद करती रही है। आइए विस्तार से जानते हैं कि मुकेश ऋषि इन दिनों क्या कर रहे हैं। (All Photos: Instagram)
-
मुकेश ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में न्यूजीलैंड में रहते हुए मॉडलिंग भी की है।
-
वह बॉलीवुड में एक्टिंग करने का ख्वाब लेकर न्यूजीलैंड से भारत आए थे।
-
बता दें कि मुकेश ऋषि इस समय 60 साल के हो चुके हैं।
-
मुकेश की फिटनेस को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी उम्र इतनी ज्यादा हो चुकी है।
-
मुकेश ऋषि का डायलॉग, "मेरा नाम है बुल्ला, रहता हूं खुल्ला" बहुत ही पॉपुलर हुआ था।
-
मुकेश द्वारा 'रंगा राव' नाम का निभाया गया किरदार भी बहुत फेमस हुआ था।
-
मुकेश ऋषि द्वारा 'जुड़वा' और 'घातक' में निभाई गई भूमिकाएं लोगों को आज भी याद हैं।
-
हाल के दिनों में मुकेश टीवी के लिए काम करते हुए भी नजर आए हैं।
-
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'पृथ्वी वल्लभ' में वह काम कर रहे हैं।
-
मुकेश के फैन्स को बॉलीवुड में उनके धमाकेदार कमबैक का इंतजार है।