-
मलयालम फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर ओमर लुलु को अपनी फिल्म में शक्तिमान का किरदार दिखाना महंगा पड़ रहा है। ओमर लुलु पर लीगल एक्शन की तलवार लटक रही है। ओमर लुलु के लिए मुसीबतें खड़ी की हैं टीवी के शक्तिमान मुकेश खन्ना ने। मुकेश खन्ना की नाराजगी देखते हुए ओमर लुलु ने बकायदा सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर मुकेश खन्ना से माफी मांगी है।
-
हुआ ये कि हाल ही में ओमर लुलु ने अपनी आने वाली मलयाली फिल्म धमाका की कई तस्वीरें शेयर कीं। इन्हीं तस्वीरो में मॉलीवुड एक्टर मुकेश शक्तिमान के गेटअप में भी दिखे। (Photo: Omar Lulu Instagram)
-
शक्तिमान के गेटअप में मुकेश की तस्वीरें वायरल होने लगीं। इनपर मीम्स भी बनने लगे। (Photo: Omar Lulu Instagram)
-
इन तस्वीरों पर मुकेश खन्ना ने आपत्ति जताई है। इस बाबत मुकेश खन्ना ने FEFKA (फिल्म एंप्लॉईस फेडरेशन ऑफ केरल) में डायरेक्टर ओमर लुलु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। (Photo: Omar Lulu Instagram)
-
मुकेश खन्ना ने FEFKA से कहा है कि डायरेक्टर अपनी फिल्म में उनके शक्तिमान वाले कैरेक्टर का इस्तेमाल बंद करे नहीं तो वह लीगल एक्शन लेंगे। (Photo: Mukesh Khanna Instagram)
-
मुकेश खन्ना का मानना है कि किसी को भी पर्दे पर शक्तिमान के कैरेक्टर को पेश करने का अधिकार नहीं है वो भी फनी तरीके से क्योंकि वे इसके कॉपीराइट होल्डर हैं। (Photo: Mukesh Khanna Instagram)
-
मुकेश खन्ना की नाराजगी को देखते हुए ओमर लुलु ने उनसे माफी मांगी है। डायरेक्टर ने मुकेश खन्ना को ये भी बताया है कि फिल्म में बस 10 सेकेंड का एक सीक्वेंस है जिसमें एक्टर मुकेश शक्तिमान के रोल में खुद की कल्पना करता है। ओमर ने सॉरी शक्तिमान लिखते हुए ये भी कहा कि वे फिल्म के टाइटल क्रेडिट में उन्हें क्रेडिट देंगे। (Photo: Omar Lulu Instagram)