-
बॉलीवुड एक्टर और मॉडल राहुल देव और एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे इन दिनों साथ में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं।दोनो अपनी छुट्टियों की पिक्चर सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं।
-
मॉडल और ऐक्टर राहुल देव और ऐक्ट्रेस मुग्धा गोडसे इन दिनों श्रीलंका में अपना हॉलिडे इंजॉय कर रहे हैं। दोनों अपने एक दोस्त की शादी अटेंड करने के लिए वहां पहुंचे है।
-
मुग्धा 'फैशन', 'ऑल द बेस्ट', 'गली-गली चोर है', 'सत्याग्रह', 'बेज़ुबान' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं वहीं राहुल में कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभा चुके हैं।
-
राहुल बिग बॉस 10 का भी हिस्सा बन चुके हैं।
-
मुग्धा फेमिना मिस इंडिया 2004 में भी भाग ले चुकी हैं।
-
मुग्धा 31 साल की हैं तो वहीं राहुल 48 साल के हैं दोनों के बीच में 17 सालों का फासला है।
-
राहुल की पहली पत्नी रीना का कैंसर से साल 2009 में देहांत हो चुका है।
-
मुग्धा और राहुल अपने एक करीबी दोस्त के साथ।