-
सन 2000 में आई नेहा धूपिया स्टारर फिल्म जूली की दूसरी किश्त आपको होश उड़ाने को तैयार है। तमाम तरह के विवादों और समझोतों के बाद क्रिकेटर एम.एस.धोनी की गर्लफ्रेंड राय लक्ष्मी की फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
-
पिछली फिल्म ने जहां नेहा धूपिया ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे थे वहीं इस बार दक्षिण भारतीय अभिनेत्री जूली आपको अपनी अदाओं से मदहोश करेंगी।
-
राय लक्ष्मी 2004 में इरॉटिक फिल्म जूली के सीक्वेल जूली 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जो कि नेहा धूपिया को इस सीक्वेल में रिप्लेस करेंगी।
-
‘जूली-2’ को दीपक शिवदासानी ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर विजय नायर हैं।
-
बता दें कि पिछली फिल्म के प्रोड्यूसर एन.आर. पचीसिया ने एनआरपी एंटरटेनमेंट से जूली-2 के निर्देशक दीपक शिवदासानी पर केस कर दिया था। इस मामले में पूर्व सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी समेत कई लोग कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के संदर्भ में सवालों के घेरे में आ गए थे।
-
21 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर किए गए इस केस में जूली-2 के मेकर्स पर आरोप लगा था कि उन्होंने बिना अनुमति के फिल्म के नाम का इस्तेमाल किया है और उसका दूसरा पार्ट भी बना डाला।
-
हालांकि लंबी-चौड़ी बहस के बाद फिल्म को रिलीज की अनुमति मिल गई है और अब इसे 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
-
पहलाज निहलानी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा- पचीसिया ने जिस तरह की ब्लैकमेल तरकीबों का इस्तेमाल किया वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि शिवदासानी ने जूली-2 नाम का टाइटल 2 साल पहले ही बुक कर लिया था।
-