-
ओटीटी दर्शकों के लिए आने वाला हफ्ता बहुत शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे से लेकर साउथ फिल्मों के स्टार किच्चा सूदिप की फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। वहीं कई वेब सीरीज भी इस हफ्ते स्ट्रीम की जाएगीं। तो चलिए जानते हैं कौन-सी फिल्म और सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी।
-
Mrs Undercover
14 अप्रैल को जी5 पर हिंदी फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ स्ट्रीम होगी। यह स्पाई कॉमेडी फिल्म है, जिमें राधिका आप्टे एक गृहिणी और एजेंट का रोल निभा रही हैं। -
Das Ka Dhamki
‘दस का धम्मकी’ 14 अप्रैल को अहा प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह तेलुगु-भाषा की एक्शन कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में में विश्वक सेन और निवेथा पेथुराज ने मुख्य भूमिका निभाई है। -
Kabzaa
‘कब्जा’ 14 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में किच्चा सुदीप अहम भूमिका में हैं। इसे हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। -
Projapati
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘प्रजापति’ 14 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक 65 वर्षीय पिता के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, जिसका एकमात्र सपना है अपने बेटे देव की शादी करना और घर बसाना। -
Florida Man
‘फ्लोरिडा मैन’ सीरीज को 13 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज में एडगर रामिरेज, एंथोनी लापाग्लिया, एबी ली और ओटमारा मारेरो मुख्य भूमिका में हैं। -
Rennervations
हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर की मिनी-सीरीज ‘रेंनरवेशन्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अप्रैल को रिलीज होगी। इस सीरीज के कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान के अलवर में भी हुई थी। ज़ैक मर्क द्वारा बनाई गई मिनी-सीरीज़ में अनिल कपूर, एंथोनी मैकी, वैनेसा हजेंस और सेबेस्टियन को भी शामिल किया गया हैं। -
The Boss Baby: Back in the Crib Season 2
‘द बॉस बेबी: बैक इन द क्रिब’ का दूसरा सीज़न 13 अप्रैल, 2023 को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एनिमेटेड सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
