-
Aamir Khan B'day: आमिर खान आज 50 साल के हो गए और इस मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ केक काटकर जश्न मनाया। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Aamir Khan B'day: उनका कहना है कि वह खुद को अब भी 20-25 साल के नौजवान के तौर पर महसूस करते हैं। उनकी अगली फिल्म ‘दंगल’ होगी। फिल्म की कहानी एक पिता और उसकी बेटियों के बारे में है। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Aamir Khan B'day: आमिर ने कहा कि वह हिंदी सिनेमा उद्योग का हिस्सा बनकर खुद को खुशनसीब मानते हैं। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Aamir Khan B'day: उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा दिल से काम किया और बहुत कम लोगों को यह मौका मिलता है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मैं उन सभी लेखकों और निर्देशकों को धन्यवाद करना चाहता हूं जिनके साथ मैंने काम किया।’’ (फ़ोटो-वरिंदर चावला)