-
साल 2001 में आई करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी कम बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रौशन, जया बच्चन, काजोल और करीना कपूर जैसे सुपरस्टार्स से सजी इस फिल्म में एक किरदार और था जिसने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। यह किरदार था करीना कपूर के बचपन का। करीना जिनका फिल्म में नाम पू था उनके बचपन का किरदार निभाया था चाइल्ड आर्टिस्ट मालविका राज ने। मालविका ने अपनी क्यूट एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। अब मालविका बड़ी हो गई हैं। वह बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिलहाल मालविका मॉडलिंग करती हैं और सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में उन्हें देख पहचान पाना काफी मुश्किल है कि यह वही छोटी पू हैं। (All Pics: Malvika Raaj Instagram)
-
कभी खुशी कभी गम में मालविका ने अपनी डायलॉग डिलिवरी और एक्टिंग से साबित कर दिया था उनमें काफी दम है।
मालविका राज पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं। -
मालविका ने तमाम छोटे-बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है।
-
इंस्टा पर मालविका आए दिन अपनी हॉट तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
-
सोशल मीडिया में भी मालविका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई है।
-
मॉडलिंग के बाद मालविका अब एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं।
-
मालविका मशहूर बॉलीवुड एक्टर डैनी डेन्जोंगप्पा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगप्पा के साथ फिल्म 'स्क्वॉड' में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखेंगी।
-
इससे पहले इमरान हाशमी ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'कैप्टन नवाब' में मालविका राज को कास्ट किया गया था। हालांकि फिल्म के अनाउसमेंट के दो साल बाद भी इसकी शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो पाई है।
मालविका के पिता भी फिल्में कर चुके हैं। उनके पिता का नाम है जगदीश राज। -
जगदीश राज 70-80 के दशक की करीब 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं।
