-
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी एक्टिंग के अलावा खूबसूरती और अपने स्टनिंग फिगर के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों इटली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। (Source: @imouniroy/instagram)
-
टीवी से फिल्मों तक खास पहचान बना चुकी मौनी रॉय ने अपनी इटली वेकेशन से अपनी ग्लैमरस और हॉट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Source: @imouniroy/instagram)
-
इसके साथ ही मौनी ने कुछ तस्वीरें पिज्जा की भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि एक्ट्रेस इटली में अलग-अलग फ्लेवर के पिज्जा को ट्राई कर रही हैं। (Source: @imouniroy/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘लव मी ए कार्ब फेस्ट’। (Source: @imouniroy/instagram)
-
पिज्जा आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय फास्ट फूड है। लेकिन क्या आप जानते हैं आज के समय में जिस पिज्जा को लोग चटखारे के साथ खाते हैं, वह इटली की देन माना जाता है। (Source: @imouniroy/instagram)
-
बताया जाता है कि 18वीं सदी में सबसे पहले इटली के शहर नेपल्स में ही पिज्जा को ईजाद किया गया था। आज भले ही पिज्जा गरीबों की पहुंच से दूर हो, लेकिन इसके शुरुआती वर्जन गरीबों के लिए ही बनाए गए थे। (Source: @imouniroy/instagram)
-
बात करें मौनी रॉय कि तो उन्होंने पिज्जा के अलावा कुछ और भी फोटोज शेयर की हैं। इस फोटो में एक नींबू का पेड़ दिखाई दे रहा है। (Source: @imouniroy/instagram)
-
अगली तस्वीर में मौनी ने वह जगह दिखाई है जहां नींबू का यह पेड़ लगाया गया है। इस जगह को कई पौधों से सजाया गया है। (Source: @imouniroy/instagram)
-
बात करें मौनी के वर्क फ्रंट की तो पिछली बार एक्ट्रेस ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आई थीं। फिल्म में उन्हें पहली बार नेगेटिव रोल में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिलहाल एक्ट्रेस ‘द वर्जिन ट्री’ टाइटल से बन रही अपनी अगली फिल्म के कारण चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह संजय दत्त, सनी सिंह और पलक तिवारी के साथ नजर आएंगी। (Source: @imouniroy/instagram)
(यह भी पढ़ें: धूम 4 के लिए फिट बैठ सकते हैं ये 8 बाइकर एक्टर्स, कई बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल)