-
ईद के मौके पर स्टार्स भी सोशल मीडिया पर काफी चमकते नजर आए। हाल ही में नागिन 3 की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय ईद के लिए खास तौर पर तैयार नजर आईं। ऑफ व्हाइट गाउन ड्रेस में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तो वहीं उनके फैंस भी उन्हें इस अवतार में देख कर काफी हैप्पी नजर आए। मौनी के चाहने वाले मौनी की इन तस्वीरों में उनकी तारीफें लिखते थक नहीं रहे थे। एक फैन ने कहा- 'मौनी आज मुझे मेरा चांद नजर आ गया।' तो एक फैन लिखता नजर आया- 'उफ्फ.. तुम चांद जैसी लग रही हो…।' यहां ज्यादातर लोग मौनी की खूबसूरती की तुलना चांद से करते दिखे। ऑफ व्हाइट लॉन्ग ड्रेस के साथ मौनी ने नेट का ऑफव्हाइट दुपट्टा ले रखा था। देखें मौनी रॉय की ये शानदार तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें मौनी के इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)
-
सेल्फी लेते हुए मौनी। मौनी को झुमके पहनना बहुत पसंद हैं। ऐसे में वह अपनी ज्यादातर ड्रेस के साथ झुमके ही कैरी करती हैं।
-
अपने स्टाइल के साथ मौनी हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।
-
मौनी ने फैंस के साथ इन तस्वीरों को सांझा करते हुए लिखा 'हैप्पी ईद'
-
मौनी पिछले दिनों नागिन 3 में नजर आई थीं। इस शो में वापसी करके मौनी ने अपने फैंस को बहुत खुशी दी थी।
-
दरअसल मौनी ने इस शो के तीसरे सीजन को अपनी फिल्म 'गोल्ड' की वजह से करने से मना कर दिया था।
-
हालांकि मौनी को एकता कपूर ने पूरा सपोर्ट दिया था।
-
इसके बाद एक के बाद एक मौनी ने कई फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। मौनी की अब आने वाली फिल्में हैं – ब्रह्मास्त्र और बोले चूड़ियां।
-
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय