-
मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का पहला गाना 'नैनों ने बांधी' रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पहले सॉन्ग लॉन्च पर मौनी बेहद ही खास अंदाज में पहुंची। इस दौरान सभी की तरफ मॉनी की तरफ ही थीं। लॉन्च की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। मौनी इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मौनी के फैन्स को भी उनकी ये तस्वीरें खूब भायी हैं। ऐसे में मौनी की इन तस्वीरों में उनके चाहने वाले अपना प्यार बरसा रहे हैं। मौनी ने ये तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं। लॉन्च से पहले चिल करते हुए मौनी ने ये तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट से शेयर की हैं। आप भी देखें, (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
-
एक्ट्रेस मौनी रॉय इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत करने जा रही हैं।
-
मौनी ने टीवी की दुनिया में पहले कदम रखा। इस दौरान वह काफी नोटिस की गईं।
-
बालाजी के डेलीसोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की पोती कृष्णा तुलसी बनकर मौनी ने सबको अपनी दमदार एक्टिग के जरिए लुभाया।
-
इसके बाद मौनी नागिन बनकर दर्शकों के सामने आईं।
-
मौनी ने नागिन का दूसरा सीजन भी किया, शो मौनी के फैन्स के बीच बहुत पॉपुलर हो गया था।
-
तभी मौनी की किस्मत ने करवट ली और मौनी बॉलीवुड के गलियारे में दाक जमाने की तैयारी में जुट गईं।
-
मौनी की गोल्ड रिलीज के बाद मौनी रणबीर और आलिया के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं।
मौनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इसके अलावा मौनी जॉन अब्राहिम की RAW में भी काम करेंगी।