-
मौनी रॉय टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। नागिन शो की परफेक्ट फिगर वाली मौनी रॉय की हॉबी लिस्ट में डांस और म्यूजिक रे अलावा खाने का शौक भी है। मौनी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में मौनी डोनट्स खाते हुए एंजॉय कर रही हैं। मौनी रॉय जंक फूड भी बहुत खाती हैं फिर भी उनकी फिटनेस बरकरार रहती है। इन तस्वीरों को देख कर हर कोई उनसे यही सवाल कर रहा है कि आखिर वह ये सब खाकर कैसे इतना फिट रहती हैं? यही बात पॉपुलर पर्सनालिटी मंदिरा बेदी भी मौनी रॉय से पूछती नजर आईं। मंदिरा ने जब मौनी की इन तस्वीरों को देखा तो वह हैरान के साथ कहती दिखीं- 'अगर तुम ऐसे ही खाती रहती हो और फिर भी ऐसे ही दिखती हो तो तुम खाती ही रहो…।' बता दें, मौनी रॉय अपने फैट को डांस और योगा के जरिए बर्न करती हैं। मंदिरा बेदी भी एक फिटनेस फ्रीक हैं ऐसे में वह जानती हैं कि खुद को मेंटेन रखने के लिए कितनी मेहनत लगती है। लेकिन मौनी को इस तरह से फ्री फील करते हुए खाता देख मंदिरा ने कमेंट कर मौनी को अपने मन की बात कह डाली। जानें मानी की इन तस्वीरों को देख कर और किस-किस ने क्या कहा:- (सभी तस्वीरें मौन और मंदिका के इंस्टा. अकाउंट से ली गई हैं।)
-
अपने फूड को एंजॉय करते हुए मौनी रॉय
-
डोनट्स खातीं मौनी रॉय अपने स्टेटस में लिखी हैं कि दुनिया का आखिरी दिन भी होगा तो भी वह खाती ही रहेंगी।
-
मौनी को ऐसे चिल करते देख डांसर लॉरेंन ने भी उनकी तस्वीर को लाइक करते हुए कमेंट किया।
-
मंदिरा बेदी खुद एक फिटनेस फ्रीक हैं।
-
वह अपनी सेहत का खास खयाल रखती हैं। कसरत करके वह खुद को मेंटेन रखती हैं।