कलर्स टीवी का लोकप्रिय शो 'नागिन' के जरिए फेम पाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों काम से ब्रेक लेकर एडवेंचर में हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह आसमान से कूदतीं नजर आ रही हैं। यह बात हम नहीं बल्कि खुद मौनी रॉय ने बयां की हैं। मौनी रॉय ने ये तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''लोग प्लेन उड़ाते हैं लेकिन इससे बाहर कूदने के लिए अलग तरह का पागलपन जरूरी है।'' हमेशा अपने स्टायलिश अंदाज और अभिनय को लेकर सुर्खियों में रहने वाली 'नागिन' इन दिनों अपने एडवेंचर्स ट्रिप को लेकर चर्चा में हैं। स्काई डाइविंग करते हुए मौनी रॉय आसमान में अपने ट्रेनर के साथ खूब मस्ती करते दिख रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस मौनी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। (All Pics- Instagram) -
मौनी रॉय की ये तस्वीरें अब तक पोस्ट कई सभी तस्वीरों से अलग हैं। हमेशा वह अपने स्टाइलिश अंदाज के जरिए लाइमलाइट में रहती हैं लेकिन इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने बता दिया कि उन्हें एडवेंचर करना भी काफी पसंद है।
-
स्काई डाइविंग करते हुए वह काफी सजह लग रही हैं, उन्हें आसमान की ऊंचाई का डर नहीं सता है। वह तो हाथ खुले कर इस एडवेंचर का लुत्फ उठा रही हैं। उनके एडवेंचर को देख हर किसी के दिल में आसमान की सैर करने का लालच आएगा।
मौनी अब टीवी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बी-टाउन एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं। उन्होंने अक्षय कुमार की गोल्ड में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्म Made in China और ब्रह्मास्त्र हैं। -
मौनी ने नागिन के अलावा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कस्तूरी', 'दो सहेलियां', 'देवो के देव महादेव' और 'नागिन' जैसे सीरियल्स में काम किया है। 'नागिन' से पहले उन्हें देवों के देव महादेव में भी खूब सराहा गया था।
-
अपने स्काई डाइवर ट्रेनर के साथ मौनी रॉय।
