-
मौनी रॉय के इस वक्त हर तरफ काफी चर्चे हैं। मौनी कम समय में ही ज्यादा पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती हैं। मौनी रॉय के फैंस उन्हें नागिन अवतार में देखना पसंद करते हैं। मौनी इस शो तक ही स्टाइलिश सिमित नहीं है। अपनी रियल लाइफ में भी मौनी अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए हमेशा अच्छे कॉम्प्लिमेंट्स पाती हैं। हाल ही में मौनी ने एक्ट्रेस आमना शरीफ संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय 'कहीं तो होगा' फेम एक्ट्रेस के साथ स्टाइलश पोज देते हुए नजर आ रही हैं। मौनी रॉय और आमना शरीफ इन तस्वीरों में काफी हॉट अवतार के साथ दिखाई दे रही हैं। मौनी रॉय और आमना एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स हैं ऐसे में फैंस के बीच इन तस्वीरों और इनकी दोस्ती को लेकर काफी चर्चा हो रही है। देखें मौनी रॉय और आमना शरीफ की साथ में ये तस्वीरें:- ( सभी तस्वीरे मौनी रॉय के इंस्टा अकाउंट से ली गई हैं।)
-
आमना शरीफ को काफी वक्त के बाद कुछ फैंस ने देखा ऐसे में उन्हें मौनी के साथ देख कर लोग वंडरिंग करते नजर आए। लोग कहते दिखे 'अरे वाह आप इनकी अच्छी दोस्त हैं?'
-
मौनी तो स्टाइलिश हैं हीं वहीं आमना के स्टाइल को भी देख कर फैंस उनकी तारीफें करते दिख रहे हैं।
-
मौनी ने डेनिम शर्ट और हॉट पैंट पहनी है तो वहीं आमना ने भी ट्रेंडी समर ड्रेस पहनी है। इसमें दोनों एक्ट्रेस काफी कूल दिखाई दे रही हैं।
-
काफी लंबे वक्त के बाद आमना फैंस के सामने ऐसे आईं। इस पर फैंस पूछते नजर आए कि इन दिनों आप क्या कर रही हो?
-
बता दें, मौनी रॉय तो इस वक्त अपनी सक्सेस को काफी एंजॉय कर रही हैं। जल्द ही मौनी 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी।