-
हॉलीवुड में टीवी रियेलिटी शो की आर्टिस्ट किम कारदशियां ने शनिवार की सुबह एक और बेबी ब्यॉय को जन्म दिया।

इस बारे में किम ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी। फिलहाल किम और उनकी न्यू बॉर्न बेबी दोनों सुरक्षित हैं। 
आपको बता दें डॉक्टर के मुताबिक किम इस बच्चे को क्रिसमस के आस-पास जन्म देती लेकिन इससे पहले ही उन्होंने बच्चे को जन्म दे दिया। -
किम ने हाल ही एक फोटो अपलोड की, जिसमें वे अपनी बच्चे की बोर्निंग सिचुएशन को दिखा रही हैं।
-
फिलहाल किम और उनके हसबैंड दोनों ही बच्चे का नाम सोच रहे हैं। इस तस्वीर में किम अपने पहले बच्चे के साथ हैं।