-
मिस रूस पेनजेंट के लिए प्रतिभागी रह चुकीं मॉडल Reshetova Anastasia को उनके पैरों के आकार के लिए इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया गया। असल में उन्हें इसके लिए तबसे ट्रोल किया जा रहा है जब उन्होंने अगस्त में पहली बार ब्लैक कलर की बिकिनी पहने हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। तो चलिए आपको दिखाते हैं इस मशहूर मॉडल की कुछ तस्वीरें और बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। (अगली स्लाइड पर जाएं)
-
कुछ लोगों ने उसके पैरों के आकार के चलते कहा कि यह पैर नहीं फ्लिपर्स हैं। उधर बाकी लोगों ने उनके पैरों की लंबाई को लेकर अलग ढंग से मजाक बनाया।
-
शुरु में जहां उनकी उन तस्वीरों पर मजाक बनाया जाता था जिसमें उनके पैर दिख रहे होते थे वहीं बाद में उनकी तकरीबन हर तस्वीर का मजाक बनाया जाना शुरू हो गया।
-
हालांकि बावजूद इसके रेशेतोवा ने अपनी तस्वीरों में अपने पैरों को दिखाया जाना जारी रखा। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों के कमेंट्स को इंजॉय करना शुरू कर दिया और खुद ही अपने आप पर हंसने लगीं।
-
उनकी तस्वीरों और कैप्शन्स से यह साफ था कि मिस रशिया कंटेस्टेंट इन निगेटिव कमेंट्स से पीछे हटने वाली नहीं हैं। उनका आत्मविश्वास प्रबल था।
-
उन्होंने हर तरह का फोटोशूट कराया हुआ है और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली रेशेतोवा अपनी ज्यादातर तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं।
-
उन्होंने हाल ही में एक टॉपलेस फोटोशूट भी कराया जिसमें वह एक खूबसूरत नेककेस पहने नजर आ रही हैं।
-
रेशेतोवा की ज्यादातर तस्वीरें उन्होंने समंदर किनारे या यॉट पर बैठ कर खिंचवाई हैं।
-
(All Photos Source: Instagram)