-
साल 2025 भारतीय सिनेमा के इतिहास में इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस साल कंटेंट, स्टार पॉवर, री-रिलीज ट्रेंड्स और क्षेत्रीय फिल्मों ने मिलकर ऐसा माहौल बनाया, जैसा पहले बहुत कम देखने को मिला था। रोमांस से लेकर रौंगटे खड़े कर देने वाली फोक-लोर कहानियों तक, एक्शन ब्लॉकबस्टर से लेकर सोशल-कमेंट्री ड्रामा तक, हर जॉनर ने अपना दम दिखाया। यहां जानिए, कौन-सी फिल्में 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहीं और क्यों ये साल भारतीय दर्शकों के लिए बेहद खास साबित हुआ। (Still From Film)
-
Saiyaara
मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा Saiyaara साल 2025 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बनी। नए चेहरों, अहान पांडे और अनीत पड्डा, को लॉन्च करने वाली इस फिल्म ने साबित किया कि भावनाओं से भरी नरम कहानी भी एक्शन फ्रैंचाइज़ी को चुनौती दे सकती है। अल्जाइमर ट्विस्ट, टूटे रिश्तों की दर्दभरी यात्रा और चार्टबस्टर गानों ने फिल्म को कल्ट स्टेटस दे दिया। इंस्टाग्राम रील्स ने इसके गानों को महीनों तक जिंदा रखा। इसकी सफलता ने यह भी दिखाया कि कंटेंट-ड्रिवन रोमांस भारत में अभी भी लोगों की पहली पसंद है। (Still From Film) -
Kantara
कन्नड़ फिल्म Kantara के प्रीक्वल ने पनजरूली और गुलिगा देवता की लोककथाओं को जड़ से फिर परिभाषित किया। ऋषभ शेट्टी की लेखनी, अभिनय और निर्देशन ने मिथक और स्थानीय परंपराओं को इतनी प्रामाणिकता से दिखाया कि यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनी। यह फिल्म केवल कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर नहीं, बल्कि पूरे भारत में दहाड़ मार गई, डब वर्जन, पैन-इंडिया रिलीज और 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई इसके प्रभाव का प्रमाण है। (Still From Film) -
Coolie
लोकेश कनगराज निर्देशित Coolie ने सिर्फ इसलिए नहीं सुर्खियां बटोरीं क्योंकि इसमें रजनीकांत थे, बल्कि इसलिए भी क्योंकि Aamir Khan और Nagarjuna के कैमियो ने इसे एक चर्चा-का-विषय बना दिया। एक्शन सीक्वेंस की झलकियाँ और रजनीकांत का टाइटल रोल ‘देवा’ रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर छाए हुए थे। हालांकि फिल्म को मिश्रित रिव्यू मिले और ओवरसीज़ मार्केट में कुछ नुकसान हुए, लेकिन 500 करोड़ की कमाई और War 2 के साथ क्लैश ने इसे 2025 का बड़ा मोमेंट बना दिया। (Still From Film) -
War 2
YRF Spy Universe की इस फिल्म में Hrithik Roshan और Jr NTR की जोड़ी देखना फैंस के लिए किसी मेगा-इवेंट से कम नहीं था। हर टीजर, मोशन पोस्टर और अपडेट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा। हालांकि फिल्म को समीक्षकों ने ठंडा रिस्पॉन्स दिया, लेकिन इसकी चर्चा, फैन वॉर और विशाल स्केल ने इसे 2025 के सबसे हॉट टॉपिक्स में शामिल रखा। (Still From Film) -
Sanam Teri Kasam
2025 में सबसे बड़ा सरप्राइज, 2016 की रोमांटिक फिल्म Sanam Teri Kasam की री-रिलीज। थिएटर्स में लोग रोते हुए दिखे, गानों ने सोशल मीडिया पर फिर से आग लगा दी, और फिल्म एक नई जेनरेशन की फेवरेट बन गई। री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा पैसा कमाया और साबित किया कि बच्चों-सी मासूम प्रेम कहानियों की उम्र कभी खत्म नहीं होती। (Still From Film) -
Marco
उन्नी मुकुंदन की Marco एक रॉ और गंदे सच को दिखाने वाली बदले की कहानी थी, जिसने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की लगातार सफलता को और मजबूत किया। उत्तम एक्टिंग, तेज़ गति की कहानी और वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। (Still From Film) -
Housefull 5
दर्शक जानते हैं कि Housefull फ्रैंचाइजी क्या देती है, और यही उन्हें पसंद भी आता है। इस बार, फिल्म का अंत दो हिस्सों में OTT पर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों को लगातार जोड़े रखा। मीम-फ्रेंडली सीन्स, बेतहाशा कॉमेडी और अक्षय कुमार की टाइमिंग ने इसे 2025 की हल्की-फुल्की हिट बना दिया। (Still From Film) -
Game Changer
शंकर के निर्देशन और राम चरण की स्टार पॉवर का कॉम्बिनेशन ही इस फिल्म को ट्रेंडिंग लिस्ट में ऊपर लाने के लिए काफी था। IAS अधिकारी की भूमिका में राम चरण ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की लड़ाई को पर्दे पर प्रभावशाली अंदाज में उतारा। फिल्म की स्केल, एक्शन और राजनीतिक ड्रामा ने इसे पैन-इंडिया व्यूअर्स का पसंदीदा बनाया। (Still From Film) -
Mrs.
सान्या मल्होत्रा की Mrs. एक आधुनिक भारतीय महिला के संघर्ष, पहचान और घरेलू पितृसत्ता के खिलाफ उसके विद्रोह की कहानी है। इस सोशल-कमेंट्री ड्रामा ने चर्चा छेड़ी सोशल मीडिया पर, घरों में, और दर्शकों के मन में। 2025 में महिला-प्रधान फिल्मों की बढ़ती ताकत का यह बड़ा संकेत था। (Still From Film) -
Mahavatar Narsimha
2025 का सबसे बड़ा एनिमेटेड सरप्राइज ‘Mahavatar Narsimha’। माइथोलॉजी और आधुनिक एनीमेशन टेक्नोलॉजी के मिश्रण ने इसे परिवारों और युवाओं दोनों का फेवरेट बना दिया। 300 करोड़ की कमाई के साथ यह भारत की छठी सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बन गई। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: From Saiyaara to Kantara How These 10 Films Ruled India in 2025)