-
पोर्न इंडस्ट्री में काम करना बाहर से भले ही समाज द्वारा स्वीकार करने योग्य नहीं दिखता हो लेकिन यह एक ऐसा पेशा है जिसमें पैसा खूब है। तो आइए आज बात करते हैं पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाली कुछ स्टार्स के बारे में और उन्हें इस काम के एवज में मिलने वाली रकम के बारे में।
-
कॉस्मोपॉलिटियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक द इंडिपेंडेन्ट ने डेरेक हे से बात की। डेरेक एक पूर्व पोर्न स्टार हैं और LA Direct Models की फाउंडर हैं। उनकी संस्था तमाम मशहूर पोर्न स्टार्स को इंडस्ट्री में लाई है और उन्हें काम दे रही है।
-
डेरेक के मुताबिक हर पोर्न स्टार की तनख्वाह उसके काम और स्टेटस के मुताबिक अलग-अलग होती है। डेरेक ने बताया कि पोर्न स्टार्स की तनख्वाह ज्यादातर उनके काम के ढंग और उनके एजेंट्स पर निर्भर करती है।
-
डेरेक ने बताया कि एक मेल पोर्नस्टार को फीमेल पोर्नस्टार के साथ सेक्स सीन करने के आम तौर पर 65 हजार रुपए मिलते हैं।
-
वहीं एक मेल पोर्न स्टार को सेक्स सीन करने पर 45 हजार रुपए मिलते हैं।
-
डेरेक ने बताया कि एक प्रीमियम रेट लिस्ट भी होती है जो किसी पोर्न स्टार को तब मिलती है जब वह उस तरह के सीन करती है जो उसने पहले कभी नहीं किए होते हैं। प्रीमियम रेट लिस्ट में पोर्न स्टार्स को 1.25 लाख से 3 लाख रुपए तक की रकम मिल जाती है।
-
यह प्रीमियम रेट लिस्ट तब लागू होती है जब कोई पोर्न स्टार पहली बार चार के पांच लोगों के साथ या पहली बार सेक्स सीन परफॉर्म करती है।
-
डेरेक ने यह भी बताया कि यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें फीमेल्स को हमेशा मेल्स से ज्यादा पैसा मिलता है। पुरुषों को मिलने वाला पैसा महिलाओं को मिलने वाले पैसे से तकरीबन आधा होता है।
