-

केबल टीवी नेटवर्क और डीटीएच कनेक्शन्स की मदद से आज घर-घर में हजारों टीवी चैनल्स आसानी से एक्सेसिबल हैं। मनोरंजन के इतने सारे विकल्प उपलब्ध हैं कि प्रत्येक आयु वर्ग का व्यक्ति अपनी इच्छा के मुताबिक अलग-अलग तरह के चैनल्स देख सकता है। हालांकि हमेशा ऐसा नहीं था। एक दौर था जब छत पर लगे एल्युमीनियम एंटिना की मदद से सिर्फ दूरदर्शन चैनल ही आया करता था। डीडी वन पर इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता था कि प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत के मुताबिक हर तरह के शो दिखाए जाएं। आज मनोरंजन के ढेरों विकल्प होने के चलते दूरदर्शन की पूछ और टीआरपी काफी गिरी है। तो आइए याद करते हैं उन टीवी शोज को जो एक वक्त पर हम सभी के चहेते थे और हम घड़ी लगाकर उनके शुरू होने का इंतिजार किया करते थे।
-
फौजी- 1988 में शुरू किया गया यह धारावाहिक कमांडोज के आर्मी ट्रेनिंग स्कूल जॉइन करने, उनकी जिंदगी में आने वाले बदलावों और उन्हें दिए जाने वाले पनिशमेंट्स के बारे में था। इस शो की खास बात यह थी कि यह शाहरुख खान द्वारा किए गए शुरुआती टीवी शो में से एक था।
-
चित्रहार- 1960 में शुरू किया गया यह धारावाहिक उस वक्त हाल में रिलीज किए गए गानों और कुछ पुराने तरानों का मेल था। यह धारावाहिक आम तौर पर रविवार को प्रसारित किया जाता था।
-
मालगुडी डेज- शंकर नाग निर्देशित धारावाहिक मालगुडी डेज 1987 में शुरू हुआ था। इस शो में मालगुडी नाम के एक कस्बे के अलग-अलग किरदारों की कहानियां दिखाई जाती थीं।
-
नुक्कड़- 1986 से 1988 तक चले इस धारावाहिक में उस वक्त के कई चर्चित कलाकारों को एक मंच पर लाया गया था। यह एक कॉमेडी धारावाहिक था जिसे लोग बड़े चाव से देखा करते थे।
-
चंद्रकांता- 1994 में शुरू किए गए इस शो में विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता और नौगढ़ के राजकुमार वीरेंद्र सिंह की कहानी को काफी कलात्मक ढंग से दिखाया गया था। इस शो का अंतिम एपिसोड अप्रैल 1996 में दिखाया गया।
-
मुंगेरीलाल के हसीन सपने- प्रकाश झा निर्देशित कॉमेडी टीवी शो मुंगेरीलाल के हसीन सपने रघुबीर यादव स्टारर एक ऐसे किरदार की कहानी थी जो एक अनूठी सी सपनों की दुनिया में खोया रहता है।
-
कैप्टन व्योम- 1998 से 1999 तक चला यह धारावाहिक एक एक्शन सुपरहीरो की कहानी थी जिने केतन मेहता ने निर्देशित किया था।
-
शक्तिमान- लिम्का बुक में नाम दर्ज करा चुके इस धारावाहिक का हीरो शक्तिमान भारत का पहला सुपरहीरो माना जाता है। इस किरदार को मुकेश खन्ना ने निभाया था और यह उस वक्त बच्चों का पसंदीदा किरदार हुआ करता था।
-
आर्यमान- इस धारावाहिक को शक्तिमान टीवी सीरीज के बाद शुरू किया गया था। मेकर्स को उम्मीद यह थी कि यह शक्तिमान जितना ही कामयाब होगा, हालांकि कई कारणों से यह शो ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और इसके महज 89 एपिसोड ही प्रसारित किए जा सके।