-  

बॉलीवुड में किसी फिल्म को हिट कराने के या बॉक्स ऑफिस पर बूस्ट करने के मेकर्स के पास कई तरीके होते हैं। इन्हीं तरीकों में से एक है अपनी फिल्म में कोई तड़कता-भड़कता आइटम नंबर डालना। बॉलीवुड में कई ऐसी आइटम गर्ल्स हैं जो न सिर्फ अपने आइटम सॉन्ग्स के लिए मशहूर हैं बल्कि एक आइटम नंबर करने के लिए भारी भरकम फीस भी चार्ज करती हैं। तो आइए बताते हैं आपको बॉलीवुड की इन कुछ सबसे महंगी आइटम गर्ल्स के बारे में।
 -  
करीना कपूर- हलकट जवानी, छम्मक छल्लो, फेविकोल से और ये मेरा दिल प्यार का दीवाना जैसे तमाम हिट आइटम नंबर दे चुकीं करीना कपूर खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं जो आइटम नंबर भी करती हैं। करीना अपने एक आइटम नंबर के लिए 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।
 -  
सनी लियोनी- बॉलीवुड के कुछ सबसे सिजलिंग आइटम नंबर करने वाली अदाकाराओं में सनी का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। लैला मैं लैला, बेबी डॉल, देसी लुक जैसे तमाम आइटम नंबर कर चुकीं सनी लियोनी एक सॉन्ग के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
 -  
मल्लिका शेरावत- बॉलीवुड की कुछ सबसे हॉट आइटम गर्ल्स में से एक मल्लिका शेरावत इन दिनों इंडस्ट्री में कुछ खास नजर नहीं आ रही हैं लेकिन एक वक्त था जब मल्लिका की सबसे ज्यादा डिमांड थी। जलेबी बाई और रजिया जैसे तमाम गानों पर डांस कर चुकीं मल्लिका अपने एक गाने के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।
 -  
मलाइका अरोड़ा- अनारकली डिस्को चली और मुन्नी बदनाम हुई जैसे हिट आइटम नंबर्स पर डांस कर चुकीं मलाइका अपने एक गाने के लिए 1 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।
 -  
बिपाशा बसु- मलाइका की ही तरह बिपाशा की भी एक आइटम नंबर के लिए फीस 1 करोड़ रुपए है। वह बीड़ी जलईले और फूंक दे जैसे आइटम नंबर कर चुकी हैं।
 -  
जैक्लीन फर्नांडिस- अपने जबरदस्त लुक्स के लिए चर्चित जैक्लीन की एक आइटम नंबर के लिए फीस 40 लाख रुपए है।
 -  
समीरा रेड्डी- समीरा की डिमांड हालांकि उतनी ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी कुंडा खोल आइटम नंबर कर चुकीं इस एक्ट्रेस की एक गाने के लिए फीस 20-25 लाख रुपए है।