-
बॉलीवुड फिल्मों में रोमांस और किसिंग सीन कोई नई चीज नहीं है। ज्यादातर निर्देशक स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक इस तरह के दृश्यों को अपनी फिल्मों में रखने में गुरेज नहीं करते हैं। हालांकि बहुत से लोग इस तरह के सीन्स को फिल्मों में शामिल किए जाने को भद्दा और गलत मानते हैं, लेकिन एक हकीकत यह भी है कि इस तरह के सीन फिल्मों में काफी वक्त से शूट किए जाते रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ इसी तरह की फिल्मों और उनके लिए शूट किए गए किसिंग सीन्स के बारे में जो खूब चर्चित हुए।
-
फिल्म ‘हे राम’ में शामिल किया गया कमल हासन और रानी मुखर्जी का किसिंग सीन सबसे बेमेल जोड़ी का किसिंग सीन कहा जा सकता है। इन दोनों ही कलाकारों में एक चीज कॉमन थी और वह था ‘टैलेंट’। फिल्म में शामिल किए गए इस किसिंग सीन ने फिल्म को उम्दा बूस्ट दिया।
-
फिल्म साहब बीवी और गैंग्सटर में माही गिल और हरणदीप हुड्डा के बीच फिल्माया गया किसिंग सीन काफी इंटेंस था। इस सीन में रणदीप एक यंग लड़के के किरदार में थे और माही एक ऐसी पत्नी के किरदार में जो अपने पति को धोखा दे रही है।
-
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई। यूं तो ऋतिक और भी कई फिल्मों में किसिंग सीन दे चुके हैं लेकिन इस फिल्म में वह ऋतिक-कैटरीना का लिप लॉक लोगों को इतना पसंद आया कि उनका यह सीन ही फिल्म की हाइलाइट बन गया।
-
फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म थी और इसमें वह रणवीर सिंह के साथ किसिंग सीन देती नजर आई थीं। फिल्म में अनुष्का का किरदार एक ऐसी लड़की का था जो पहले तो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में रणवीर के साथ मिलकर काम करती है लेकिन बाद में उनका रणवीर से झगड़ा हो जाता है और दोनों अलग हो जाते हैं।
-
‘जब वी मेट’ फिल्म के क्लाइमैक्स में आपको शाहिद कपूर और करीना कपूर का किसिंग सीन तो याद ही होगा। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसमें करीना जो कि एक चुलबुली लड़की का किरदार निभा रही हैं, शाहिद के किरदार को जीना सिखा देती है।
-
‘द सीरियल किसर’ कहे जाने वाले इमरान हाशमी ने फिल्म गैंग्सटर में कंगना रनौत को किस किया था। दोनों ही कलाकारों ने अपनी एक्टिंग के दम पर इस सीन को इंटेंस बना दिया था।
-
संजय दत्त के फैन्स को यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन संजू बाबा भी एक फिल्म में किसिंग सीन किया था। यह फिल्म थी ‘परिणीता’। यह विद्या बालन की पहली फिल्म थी और इसमें संजय दत्त के साथ उनका किसिंग सीन चर्चा का विषय बन गया था।
-
फिल्म ‘जिस्म’ में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का किसिंग सीन 2003 में आई फिल्मों में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ।
-
यह ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का दौर था और उस वक्त पर्दे पर किसिंग सीन दिखाना एक बोल्ड कदम था। हालांकि 1933 में आई फिल्म ‘कर्म’ में दिखाया गया यह किसिंग सीन दर्शकों ने लुक-छिप कर खूब देखा।
-
फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान और शशि कपूर के बीच एक किसिंग सीन शूट किया गया था। जीनत उन दिनों पर्दे की सबसे बोल्ड और ब्यूटीफुल अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं और उनका यह सीन फिल्म की सेंसेशन बन गया था।
-
1988 में आई फिल्म दयावान में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का किसिंग सीन खूब चर्चित हुआ।
-
आमिर खान स्टारर फिल्म राजा हिंदुस्तानी में वह करिश्मा कपूर को किस करते नजर आए थे।