-
मोनिका बेदी 90 के दशक में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की है। मोनीका बेदी ने खुलासा किया कि उनको करण जौहर में लीड रोल ऑफर हुआ था, मगर उन्होंने खुद इस मौके को अपने हाथों से गवा दिया। (Source: @memonicabedi/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि सुभाष घई की होली पार्टी में उनकी मुलाकात राकेश रोशन से हुई थी। मोनिका ने कहा कि पार्टी में राकेश उनके पास आए थे। (Source: @memonicabedi/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं राकेश रोशन को बतौर एक्टर जानती थी। पर मैं यह नहीं जानती थी कि वह फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं।” (Source: @memonicabedi/instagram)
-
मोनिका ने आगे कहा, “वह मेरे पास आए, थोड़ी बात की और मुझे उन्होंने अपना विजिटिंग कार्ड दिया और कहा कि कल मेरे से मिलने आना।”
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे लगा कि यह खुद एक्टर हैं मुझे क्यों मिलने के लिए बुला रहे हैं। मुझे डाउट हुआ। ऐसे में मैंने उनका दिया कार्ड फाड़कर फेंक दिया।”
-
एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना के कुछ महीनों बाद उन्हें पता चला कि राकेश रोशन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे मैनेजर ने मेरे से पूछा कि तुम क्यों उनसे मिलने नहीं गई थी?”
-
मैनेजर ने एक्ट्रेस से कहा, “वह तुम्हें फिल्म करण अर्जुन के लिए बुला रहे थे। ममता कुलकर्णी वाला रोल तुम्हें ऑफर करने वाले थे जो सलमान खान के साथ था।” जब एक्ट्रेस ने अपने मैनेजर की यह बात सुनी तो उनको अपनी गलती का अहसास हुआ। (Source: @memonicabedi/instagram)
-
बता दें, मोनिका बेदी ने 1994 में आई फिल्म मैं तेरा आशिक से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद वो खिलौना, एक फूल तीन कांटे, जंजीर, जियो शान से, जानम समझा करो, जोड़ी नंबर 1, कालीचरण जैसी कई फिल्मों में नजर आई। (Source: @memonicabedi/instagram)
-
फिल्मों के अलावा मोनिका टीवी शोज और सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। वह बिग बॉस 2, झलक दिखला जा 3, सरस्वतीचंद, दिल जीते देसी गर्ल 1 जैसे शोज में दिखाई दी थीं। (Source: @memonicabedi/instagram)
(यह भी पढ़ें: आशिका भाटिया पर सर्जरी के खूब लगे आरोप, एक्ट्रेस ने खुद को यूं किया फैट से फिट)
