-
ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज के मामले में 6 महीने पहले 'होईचोई' ने कदम रखा। इसमें तमाम ऑरिजनल वेबसीरीज हैं जिनमें स्वास्तिक चटर्जी स्टारर वेबसीरीज 'दुपुर ठकुर्पो' खूब पॉपुलर हुआ। शो की डिमांड को देखते हुए इस प्लेटफॉर्म ने इसकी नई सीरीज लाने का फैसला लिया है और खबर है कि इसके लिए बिग बॉस फेम मोनालिसा से संपर्क किया गया है। शो में मोना भाभीजी का किरदार निभाती नजर आएंगी। अंग्रेजी वेब पोर्टल द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा- मोना अपने ग्लैमरस और सेक्सी अवतार के लिए जानी जाती हैं जो कि किरदार में पूरी तरह से फिट होता है। इसी के साथ वह काफी मासूम भी हैं। साथ ही वह इसी बीच मजाकिया भी हो जाती हैं जिस बात का उन्हें अंदाजा तक नहीं है। चलिए आपको दिखाते उनके इस शो की तैयारी के दौरान की कुछ तस्वीरें और बताते हैं कुछ दिलचस्प तथ्य। (Image Source: Monalisa Instagram Account)
-
भोजपुरी स्टार मोनालिसा रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस और नच बलिए के जरिए पहले ही काफी पॉपुलर हैं और इस वेब सीरीज के लिए मेकर्स को ऐसे ही किसी चेहरे की जरूरत थी। (Image Source: Monalisa Instagram Account)
-
मेकर्स को मोना को कास्ट करने के बाद इस बात पर पूरा भरोसा है कि स्वास्तिका की ही तरह मोनालिसा भी दर्शकों को पसंद आएंगी और यह सीरीज हिट होगी। (Image Source: Monalisa Instagram Account)
-
इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मोना ने कहा- मुझे जब इस रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया गया तो मैं बहुत एक्साइटेड थी। (Image Source: Monalisa Instagram Account)
-
उन्होंने कहा- हमने साथ बैठ कर किरदार के बारे में छोटी-छोटी चीजें समझीं और किरदार का लुक काफी ग्लैमरस है लेकिन "झुमा" एक शख्स के तौर पर बहुत सादा है। (Image Source: Monalisa Instagram Account)
-
एक भोजपुरी एक्ट्रेस के बंगाली वेबसीरीज में काम करने को लेकर लोग उत्सुक हैं लेकिन वे इस बात को नहीं जानते हैं कि मोना असल में बंगाली हैं और उनका रियल नेम अंतरा विश्वास है। (Image Source: Monalisa Instagram Account)
-
शो में अंतरा जिस तरह से नजर आने वाली हैं उनकी अदाए युवा लड़कों का दिल जीत लेंगी। (Image Source: Monalisa Instagram Account)
-
अंतरा ने बताया कि मैं अक्सर कोलकाता आती रहती हूं लेकिन यह पहली बार था कि जब मैं काम के लिए यहां आई। (Image Source: Monalisa Instagram Account)
-
उन्होंने कहा कि बंगाली इंडस्ट्री ने हमेशा से मुझे आकर्षित किया है और यह रोल मिलना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। (Image Source: Monalisa Instagram Account)