-
कई बार ऐसा हुआ जब किसी भी शो के चर्चित सितारों ने अचानक से शो को अलविदा कह दिया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Wakani) इसका सटीक उदाहरण हैं। वहीं कई मर्तबा ना चाहते हुए भी एक्टर्स को शो से बाहर होना पड़ा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नाम:
-
Mohsin Khan: मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का किरदार निभाते थे। लगभग पांच सालों तक शो में लीड रोल प्ले करने वाले मोहसिन खान को शो में लीप आने के कारण बाहर होना पड़ा था।
-
Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी मोहसिन खान के साथ शो में नायरा का किरदार निभाती थीं। उन्हें भी शो में लीप आने के बाद शो को अलविदा कहना पड़ा था।
-
Anuj Sachdeva: टीवी सीरियल वो तो है अलबेला में अनुज सचदेवा के किरदार को जान से मरवा दिया गया। इसके बाद अनुज को शो छोड़ना पड़ा था। -
Abhishek Kumar: सीरियल उडारियां में अम्रिक के किरदार को मेकर्स ने मार दिया। इसके बाद शो की टीआरपी तो बढ़ी लेकिन अम्रिक का रोल प्ले करने वाले अभिषेक कुमार को शो से बाहर होना पड़ा था। -
Karan Grover: सीरियल उड़ारिया में करण सिंह ग्रोवर जो किरदार निभाते थे उसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया। ऐसे में उन्हें भी ना चाहते हुए शो से बाहर होना पड़ा था।