-

पिछले दो दशक में टीवी इंडस्ट्री ने काफी तरक्की की है। सलमान खान (Salman Khan) से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक जैसै सितारे भी खुद को छोटे पर्दे का हिस्सा बनाने से नहीं रोक सके। जहां छोटा पर्दा अब सिर्फ कहने को ही छोटा पर्दा है उसने कई बड़े सितारों को जन्म दिया है। वहीं कई बार टीवी स्टार्स को छोटे पर्दे का कलाकार होने के कारण इंसल्ट भी झेलनी पड़ी है।
-
शिवांगी जोशी ने बिना नाम लिये बताया था कि वह एक चर्चित डिजाइनर से कपड़े बनवाना चाहती थीं। बकौल शिवांगी उस डिजाइनर ने ये कहते हुए उन्हें मना कर दिया था कि मैं टीवी एक्टर्स के लिए कपड़े नहीं बनाता।
-
हिना खान कांस फिल्म फेस्टिवल का जब पहली बार हिस्सा बनीं तब कई बड़े डिजाइनर्स ने उन्हें अपने आउटफिट देने से मना कर दिये थे।
-
करिश्मा तन्ना कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने एक बार बताया था कि बॉलीवुड में टीवी एक्टर्स के साथ काफी भेदभाव किया जाता है। अपनी आपबीती सुनाते हुए करिश्मा ने बताया था कि उन्हें टीवी एक्टर होने के कारण बिलकुल लास्ट में डायलॉग्स वगैरह दिये जाते थे। ये बात करिश्मा को हमेशा चुभती थी।
-
हेली शाह कांस फिल्म फेस्टिवल में फेमस इंडियन डिजाइनर के कपड़े पहनना चाहती थीं। लेकिन ऐन मौके पर उन्हें डिजाइनर ने मना कर दिया था। इस इंसल्ट पर हेली शाह बुरी तरह से भड़क गई थीं।
-
देवोलीना भट्टाचार्जी को भी बता चुकी हैं कि बॉलीवुड में उन्हें इंसल्ट का सामना करना पड़ा है। बकौल देवोलीना उन्हें ऑडिशन से सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया जाता था क्योंकि वो एक टीवी अदाकारा हैं।