-

मोहनजो दारो से पूजा हेगड़े बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस मूवी में वे ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि, वे फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर नहीं हैं। पूजा ने काफी वक्त पहले अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। साल 2014 में पूजा ने मोहनजो दारो को साइन किया था। मोहनजो दारो में वे ऋतिक रोशन से रोमांस करती हुई नजर आएंगी। हम आपको बता रहें 12 अगस्त को रिलीज होने वाली मोहनजो दारो की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के बारे में 10 बातें…(Photo Source: Instagram)
-
पूजा हेगड़े साल 2010 में मिस इंडिया यूनिवर्स पैजन्ट की सेकंड रनर अप हैं। उन्होंने साल 2009 में आवेदन किया था, लेकिन वे शुरुआती राउंड में ही बाहर हो गई थीं। इसलिए अगले साल उन्होंने फिर से अप्लाई किया और सेंकड रनर अप रहीं। (Photo Source: Instagram)
-
बॉलीवुड में बेशक पूजा मोहनजो दारो से डेब्यू कर रही हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है कि वे कैमरा फेस कर रही हैं। इससे पहले साल 2012 में पूजा ने साउथ की मूवी मुगामूडी से डेब्यू किया था। (Photo Source: Instagram)
-
पूजा का जन्म मुंबई में हुआ और वे रही भी यहीं पर हैं। लेकिन उनका परिवार मैंगलोर का रहने वाला है। वे हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़ सहित चार भाषाएं बोलती हैं। (Photo Source: Instagram)
-
पूजा हैरी पोटर की बहुत बड़ी फैन हैं। वे हैरी पोटर के प्रति अपना प्यार अक्सर ट्विटर पर जाहिर करती रहती हैं।(Photo Source: Instagram)
-
साल 2013 में पूजा रनबीर कपूर के साथ एक विज्ञापन में भी दिखी थीं। (Photo Source: Instagram)
हर कोई सोच रहा होगा कि आशुतोष ने पूजा को देखा होगा और ऑडिशन के लिए बुलाया होगा। लेकिन सच्चाई यह है कि पूजा को आशुतोष की पत्नी ने रनबीर के साथ विज्ञापन में देखा था। उसके बाद उन्होंने पूजा का ऑडिशन लिया और उन्हें पास भी कर दिया। (Photo Source: Instagram) -
मोहनजो दारो एक्ट्रेस बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेस की तरह अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं। वे अपना काफी वक्त जिम में बिताती हैं। (Photo Source: Instagram)
-
पूजा स्पोर्ट्स की भी बहुत बड़ी फैन हैं। वे टेनिस में रोजर फेडरर और क्रिकेट में राहुल द्रविड को सपोर्ट करती हैं। (Photo Source: Instagram)
-
पूजा ने मोहनजो दारो की वजह से मणीरत्नम के साथ काम करने से मना कर दिया था। (Photo Source: Instagram)
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा मोहनजो दारो के बाद वे वापस साउथ चली जाएंगी। वहां वे तेलगु एक्टर अल्लू अर्जून के साथ ऑपोजिट काम करेंगी। हालांकि, अभी मूवी का नाम तय नहीं हुआ है। (Photo Source: Instagram)