-
भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी थी। हसीन ने शमी पर दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने और उन्हें तलाक देने की बात कहने तक के आरोप लगाए। हसीन ने कहा कि शमी यदि उनसे धोखा कर सकते हैं तो कल को देश के साथ भी धोखा कर सकते हैं। इसके बाद क्रिकेटर शमी ने अलग-अलग टीवी चैनलों पर और मीडिया से बातचीत में सफाई पेश की लेकिन उनकी पत्नी ने उन पर आरोपों की बौछार करना जारी रखा। हाल ही में शमी ने टीवी चैनल आज तक से बातचीत में कहा- हसीन हमेशा से शक्की थी और आरोप लगाना उनका शौक है। हसीन को दुबई में मेरी हर गतिविधि की सूचना थी। मेरे पास सबूत के तौर पर वाट्सएप मैसेज हैं। शमी ने कहा कि कोई उनकी पत्नी को भड़का रहा है और यदि वह दोषी साबित होते हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। क्या है यह पूरा मामला और इसकी शुरुआत कहां से हुई.. चलिए आपको शुरू से बताते हैं। (Image Source: Facebook)
-
होली के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट से शमी की कुछ तस्वीरें अपलोड की जिनमें शमी कहीं अकेले तो कहीं किसी महिला के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने फेसबुक चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जो शमी को कटघरे में घड़ा करते हैं। (Image Source: Facebook)
-
हसीन जहां ने मीडिया को बताया कि जब वह यूपी में थीं तो लगातार उनके साथ मारपीट की जाती थी। उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था। शमी का पूरा परिवार हर वक्त उन्हें गाली देता था और मारपीट का सिलसिला रात में दो-तीन बजे तक चलता था। (Photo Source: ANI)
-
शमी की पत्नी ने कहा कि शायद शमी का परिवार उनकी हत्या भी कर देता और उन्होंने हसीन को मारने की कोशिश भी की थी। (Photo Source: Facebook)
-
शमी की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह दो साल से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और वह ऐसा इसलिए है ताकि मैं घर छोड़कर चली जाऊं और वो बच जाएं। (Photo Source: Facebook)
-
उधर क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने बचाव में 7 मार्च को ट्वीट करके लिखा- हैलो…मैं मोहम्मद शमी हूं। ये जितनी भी खबरें हमारी निजी जिंदगी के बारे में चल रही हैं। सब झूठ हैं। यह कोई हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है। मुझे बदमान करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है। (Image Source: Twitter)
-
इसके कुछ ही वक्त बाद मोहम्मद शमी पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साध रहीं हसीन जहां का फेसबुक अकाउंट डिलीट हो गया। उधर शमी के कोच बदरुद्दीन ने उनका बचाव करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सब क्या हो रहा है, शमी तो बेहद शर्मीला लड़का है। (Image Source: Facebook)
-
आरोपों के इस जाल में उलझते जा रहे शमी के लिए अगली बड़ी मुश्किल तब सामने आई जब बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया यानि शमी को मिलने वाली सालाना फीस रोक दी। बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा- क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं खेलते हैं। वो एंबेसेडर भी होते हैं। इसलिए उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती। (Image Source: Mohammad Shami Twitter)
-
इसके बाद शमी की पत्नी हसीन ने शमी के वॉट्सऐप चैट का पूरा प्रिंट निकाल कर पूरी सीरीज मीडिया के सामने पेश की। शमी की पत्नी ने यह भी बताया कि शमी एक पाकिस्तानी लड़की से भी चैट करता था। (Image Source: Twitter)
-
एक्टर एजाज खान ने 7 मार्च को ट्वीट करके मोहम्मद शमी का सपोर्ट किया और ट्विटर पर लिखा- हिंदुस्तान के पास बस यही काम है कि लोगों को पीछे खींचना। आप आगे बढ़ो, नमाज पढ़ो, अल्लाह महान है। वह आपकी मदद करेगा और कोई नहीं करेगा सिर्फ वही करेगा। मैं आपके साथ हूं। (Image Source: Indian Express)
-
शमी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और इसके पीछे किसी का हाथ है। उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ जानने के बाद ही इस पर कुछ बता सकता हूं। मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा। यह मेरे खेल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है। (Image Source: Indian Express)
-
हसीन ने यह भी आरोप लगाया कि शमी विराट कोहली की तरह ही किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी से शादी करना चाहते थे। हसीन ने बतया कि शमी को लगता है कि उन्होंने मुझसे शादी करके गलती की है, जबकि मैने उनके लिए अपना मॉडलिंग का करियर भी छोड़ दिया। (हसीन जहां पूर्व मॉडल और कोलकाता नाइटराईडर्स की चीयरलीडर रह चुकी हैं।) (Image Source: Facebook)
-
9 मार्च को कोलकाता में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। (Image Source: Facebook)
-
लव मैरिज के बाद हसीन जहां से शादी करने के बाद उन्हें तलाक देने वाले उनके पहले पति सैफुद्दीन भी सामने आए और उन्होंने कहा कि वे दुआ करते हैं कि मो. शमी और हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद सुलझ जाए। (Image Source: Social Media)
-
हसीन जहां ने ममता बनर्जी से मदद मांगी और मंगलवार 13 मार्च को कोलकाता पुलिस से अपने लिए सुरक्षा मांगी है। उन्होंने कहा कि जब से वह शमी के खिलाफ बोलने लगी हैं तब से उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। (image source- express photo by partha paul)
