-
फिल्म ‘तुम्बाड’ में अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर मोहम्मद समद को इस फिल्म के लिए तब साइन किया गया था जब वो छोटे थे। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया था। (Source: @mohammadsamadofficial/inmstagram)
-
ये मराठी-भाषा में बनी एक पौराणिक कहानी है, जिसमें देवी देवताओं और उनकी शक्तियों के बारे में बताया गया है। इस फिल्म में एक बहुत ही पॉपुलर किरदार था, जिसका नाम पांडुरंग है। (Still from Film)
-
फिल्म में मोहम्मद समद ने एक्टर सोहम शाह के बेटे का किरदार निभाया था, जिसका नाम पांडुरंग था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में शापित दादी का किरदार भी मोहम्मद समद ने ही निभाया था। (Still from Film)
-
साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म को फिल्मांकन 2012 में शुरू किया गया था। मई 2015 में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाई थी। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत में समद 12 साल के थे। (Source: @mohammadsamadofficial/inmstagram)
-
इस फिल्म में दादी के किरदार के लिए पहले समद को कास्ट नहीं किया जाना था। फिल्म का जब 90 प्रतिशत हिस्सा शूट हो गया तब जाकर मेकर्स को अहसास हुआ कि दादी के पापी, अलौकिक चरित्र के लिए उनके पास कोई बेहतर कास्ट नहीं है। (Still from Film)
-
मेकर्स को एक ऐसे किरदार की तलाश थी जो दुष्ट होने के साथ-साथ शरारती होने का आभास करा सके। तब जाकर इस फिल्म में उन्हें दो किरदार निभाने पड़े। समद ने इस फिल्म में अपनी दोनों भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया। (Source: @mohammadsamadofficial/inmstagram)
-
समद ने इस फिल्म में अपने दादी के किरदार से लोगों को खूब डराया था। यहां तक की एक्टर सोहम शाह की मां भी इस किरदार से डर गई थी और एक्टर को बहुत डांट लगाई थी। (Source: @mohammadsamadofficial/inmstagram)
-
सोहम शाह ने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा, “तुम किस तरह की फिल्म बनाते हो और फिल्म में दादी कितनी डरावनी थी। क्या तुम बेहतर फिल्में नहीं बना सकते?” (Source: @mohammadsamadofficial/inmstagram)
-
बात करें, मोहम्मद समद के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत-सी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह फिल्म ‘छिछोरे’, ‘हरामखोर’, ‘मस्त कलंदर’, ‘गट्टू’, ‘फिराक’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वेब सीरीज ‘सिलेक्शन डे’ और ‘सबका साईं’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। (Source: @mohammadsamadofficial/inmstagram)
(यह भी पढ़ें: तलाक के बाद एक्स-हसबैंड की शादी में जमकर नाची थीं पूजा बेदी, बेटी के कहने पर की दूसरी शादी)