-
स्वीडन के शहर माल्बो में डांस करने के दौरान सोफी जॉनसन को महसूस हुआ कि कोई उन्हें पीछ पर और टांगों के बीच छू रहा है। उन्होंने उस शख्स को धक्का देकर जब दूर करने की कोशिश की तो उसने सोफी पर हमला कर दिया। उस शख्स ने सोफी के चेहरे पर बेहिसाब घूंसे मारे और उनके सर पर बोतल दे मारी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें आप सोफी को खून से लथपथ देख सकते हैं। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि उसके सर से इस कदर खून बह रहा है कि उनकी सफेद रंग की ड्रेस लाल रंग में हो गई है।
-
यह सारा घनाक्रम शनिवार रात बीबल नाइट क्लब में हुआ। एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक सोफी ने बताया कि झगड़े के दौरान उन्होंने अपनी एक दोस्त के साथ वहां से भागने की कोशिश की थी लेकिन उसी वक्त उस शख्स से बोतल उनके सर पर दे मारी।
-
सोफी ने कहा कि उन्हें पहले लगा कि शायद बोतल से निकला तरल उनके शरीर पर बह रहा है लेकिन जब उन्होंने गौर किया तो पाया कि उनका चेहरा खून से लथपथ हो चुका था।
-
उनके सर पर तमाम टांके लगाने पड़े क्योंकि कांच ने उनकी शरीर पर कई जख्म कर दिए थे।
-
इस मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू की लेकिन फिर पर्याप्त सबूत नहीं होने के चलते जांच बंद कर दी गई।