-
कनाडा के मॉडल गिगी गार्जियस ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर कर अपना दुखा बयां किया। (instagram)
-
उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें बिना किसी जुर्म के कई घंटों तक हिरासत में रखा गया। (instagram)
-
गिगी ने कहा कि उनका जुर्म सिर्फ इतना था कि वे एक ट्रांसजेंडर हैं। इंस्टाग्राम पर लिखे गए अपने एक पोस्ट में मॉडल ने इस मोमेंट को अपनी लाइफ का सबसे डरावना सच बताया। (instagram)
गिगी गार्जियस ने अपनी फोटो के कैप्शन में अपने दोस्त नट्स गेट्टी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, दुबई एयरपोर्ट पर पांच घंटों तक हिरासत के बाद मेरे इसी दोस्त ने मेरी मदद की। (instagram) -
उन्होंने लिखा, बीते दिन के पल मेरी लाइफ के सबसे डरावने पलों में से एक थे। और इस घटना से यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि अभी भी समाज में बदलाव की जरूरत है। (instagram)
24 साल की मॉडल ने कहा कि वह सुरक्षित और खुश है और उस रास्ते पर हैं जहां वो स्वीकार्य है। (instagram) गार्जियस, ग्रेगोरे अल्लान लज्जारोटो के रूप में पैदा हुई थी। (instagram) लेकिन उन्होंने अपना नाम बदल कर 2014 में गिगी लोरेन रख लिया। यहां तक कि उन्होंने अपना पासपोर्ट में भी नाम बदलवा लिया। (instagram)
